Patiala Youth private part pipe filled air  Update | युवक के प्राइवेट पार्ट में पाइप से भरी हवा: पटियाला में 10 माह बाद 2 दोस्तों पर FIR; दो बार करवा चुका सर्जरी – Patiala News


सब इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह जानकारी देते हुए।

पटियाला में नाभा इलाके में रहने वाले युवक के प्राइवेट पार्ट में पाइप डालकर हवा भर दी। पुलिस ने 10 महीने बाद पीड़ित के दो दोस्तों पर केस दर्ज किया है। हवा भरने से पीड़ित का पेट फूल गया था और पिछले 10 महीने में दो बार सर्जरी करवा चुका है।

.

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित नाभा के गांव सकराली का रहने वाला है। पीड़ित को गांव के ही रहने वाले सतनाम सिंह ने कंबाइन की वर्कशॉप में नौकरी लगवाई थी। वर्कशॉप में ही सत्तू नाम का एक अन्य कर्मी काम करता था। ‌

एक दिन आरोपी सत्तू ने पीड़ित को पकड़ लिया और दूसरे आरोपी सतनाम सिंह ने इसका साथ देते हुए प्राइवेट पार्ट में पाइप डालकर हवा छोड़ दी थी। इस घटना के बाद पीड़ित बेहोश हो गया था जिसे अस्पताल में होश आया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।

मामले की जांच कर रही पुलिस

सब इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ने कहा कि फिलहाल केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *