Patiala young man kidnapped and murdered | पटियाला में किडनैप कर युवक का मर्डर: ऑटो में जबरन बैठाकर ले गए आरोपी, अस्पताल में मिली लाश, फोन करके परिजनों को दी जानकारी – Patiala News


पटियाला के महिंदरा कालेज के नजदीक राज कालोनी से अपहृत किए गए एक युवक लाश राजिंदरा अस्पताल से मिली है। अस्पताल प्रबंधकों ने फोन करके परिवार को सूचित किया, तब जाकर इस 28 साल के युवक के परिवार को उसका सुराग मिला।

.

मारे गए युवक की पहचान किशन कुमार के तौर पर हुई है, जिसकी मां विद्या के स्टेटमेंट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। पुलिस ने मां विद्या के स्टेटमेंट लेने के बाद नरिंदर, जॉन, अजय दीपक टूटी, लींडी,चूहा निवासी लक्क़ड मंडी और दो अनजान लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के बाद शनिवार को डेडबॉडी का पोस्टमॉर्टम करके परिवार को सौंप दी है।

घर से ऑटो रिक्शा में उठा ले गए थे आरोपी

विद्या ने बताया कि उनका बेटा अविवाहित था और लेबर का काम करता था। शुक्रवार की देर शाम आरोपी ऑटो बाइक लेकर उनके घर पहुंचे। इन लोगों ने उनके बेटे किशन कुमार को मारपीट कर जबरन ऑटो में बैठाया और अपने साथ ले गए। पूरी रात वह इलाके में बेटे को तलाश करते रहे और पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन किशन का कुछ पता नहीं चल पाया। बाद में अस्पताल से फोन आया कि किशन कुमार की डेडबॉडी अस्पताल में पड़ी है। पुलिस ने भी आनन फानन कत्ल केस दर्ज कर डेडबॉडी का पोस्टमार्टम करवाया।

जल्द अरेस्ट होंगे आरोपी- एसएचओ

थाना कोतवाली के एसएचओ हरजिंदर सिंह ने कहा कि आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए रेड की जा रही है, जल्द ही सभी आरोपी अरेस्ट कर लेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *