Patiala truck carrying paddy outside caught  | पटियाला में बाहर से लाए धान का ट्रक पकड़ा: पुलिस को सौंपा, पंजाब मंडी बोर्ड की नहीं थी रसीद और टोकन – Patiala News


पटियाला जिला मंडी अधिकारी के स्टाफ ने बाहर से लाए गए परमल धान से भरे एक ट्रक को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुष्टि करते हुए जिला मंडी अधिकारी मनदीप सिंह ने बताया कि पंजाब में बाहर से आने वाले अनाधिकृत धान व चावल की जांच के लिए डिप्टी कमिश्नर ड

.

इस बीच गुरमानक सिंह मंडी सुपरवाइजर नाभा और उनकी टीम ने आज बंदा सिंह बहादुर चौक समाना में अप्रत्याशित चेकिंग की गई।

इस दौरान एक ट्रक को रोका गया तो वाहन चालकों से बिल के बारे में पूछा गया तो उनके पास बिल थे। डीएमओ ने बताया कि उनसे इन गाड़ियों पर लगने वाली मार्केट फीस और पंजाब मंडी बोर्ड के टोकन के बारे में पूछा गया, लेकिन उनके पास से पंजाब मंडी बोर्ड की कोई फीस रसीद और टोकन नहीं मिला है।

इस संबंध में मार्केट कमेटी मोगा को मैसर्स त्रिमूर्ति ग्राम ट्रेडिंग कंपनी मोगा के बारे में बैरियर रिपोर्ट भेजी गई, जिसमें जवाब मिला कि यह फर्म लाइसेंसी नहीं है।

किसी भी अनाज को लाने के लिए बीटीएस टोकन जरूरी

उन्होंने कहा कि यहां यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि पंजाब राज्य में किसी भी प्रकार का अनाज लाना है तो बीटीएस टोकन होना आवश्यक है, लेकिन यह वाहन संदिग्ध है और इसमें परमल जीरी पाई गई है।

इस मामले में पुलिस केस दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन सिटी समाना को लिखित पत्र भेज दिया गया है। जिला मंडी अधिकारी मनदीप सिंह ने बताया कि पंजाब के बाहर से आने वाले अनाधिकृत धान और चावल की चेकिंग लगातार जारी रहेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *