पटियाला में नामांकन के दौरान हंगामा, कुछ लोग फाइल लेकर भागे।
पटियाला नगर निगम चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन माहौल गरमा गया है। आरोप है कि भाजपा की ओर से नामांकन दाखिल करने आए नेताओं की कुछ अज्ञात व्यक्ति अचानक फाइलें छीनकर भाग गए हैं। वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी आरोप लगाया है कि उन्हें आगे नहीं जाने
.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने सभी गेट बंद कर दिए हैं। अब सिर्फ एक गेट से लोगों को अंदर जाने की इजाजत है। आम आदमी पार्टी के नेता जॉनी कोहली ने मीडिया से कहा कि यह सब ड्रामा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ उम्मीदवार और प्रस्तावक ही अंदर जा रहे हैं। काम बिल्कुल साफ-सुथरे तरीके से चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते। उनकी पत्नी भी नामांकन दाखिल करने के लिए अंदर गई हैं।
पटियाला में फाइल छीनने की घटना के बाद पहुंची पूर्व सांसद परनीत कौर व अन्य नेता।
पटियाला में नामाकंन भरे जुटी भीड़ को काबू करते हुए।
भाजपा नेता जय इंदर कौर पुलिस से बातचीत करते हुए।
पटियाला में उम्मीदवारों को आगे लेकर जाती भाजपा नेता जय इंद्र कौर।
भाजपा नेता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए।
लाइनों में लगे लोगों से छीनी फाइनें
जानकारी के मुताबिक आज नामांकन प्रक्रिया का आखिरी दिन है। इस वजह से पटियाला में पुलिस की तरफ से कडे़ इंतजाम किए गए थे। इस मौके पर लोगों ने आरोप लगाया कि वह लाइनों में लगे हुए थे। तभी अचानक कुछ व्यक्ति आए और फाइलें लेकर फरार हो गए।
मौके पर बीजेपी नेता जय इंद्र कौर भी पहुंची। साथ ही उन्होंने सारी स्थिति का जायजा लिया है। इस दौरान लाइनों में लगे लोगों में एक महिला ने बताया कि वह कांग्रेस की उम्मीदवार है। वह भी नामांकन करने आई थी। इस दौरान उनकी फाइल छीनकर अज्ञात व्यक्ति फरार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर अब क्या करेगी। उन्होंने कहा कि जानबूझकर हमें चुनाव नहीं लड़ने दिया जा रहा है।
हमारे नेताओं को किया गया अपहरण
पंजाब बीजेपी के सीनियर नेता विनीत जोशी ने बताया कि पटियाला में भाजपा उम्मीदवार अपहरण किया गया है। उन्होंने बातया कि पटियाला के वार्ड नंबर 48 से भाजपा उम्मीदवार निखिल कुमार काका, जो जिला पटियाला भाजपा युवा अध्यक्ष हैं।
उसे अगवा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में उनका अपहरण किया गया है। अपहरण उस समय हुआ है जब वह अपनी कार नंबर पीबी 50 ए 8080 में नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे।