Patiala Municipal Corporation Election Hearing Punjab and Haryana High Court Update; FIR four police personnel | पटियाला में 4 पुलिसकर्मियों पर दर्ज होगी FIR: इनकी मौजूदगी में महिला उम्मीदवार से छीनी थी नामांकन फाइल, हाईकोर्ट ने दिए आदेश – Punjab News


पटियाला में नगर निगम चुनाव के नामांकन के दौरान महिला से नामांकन फाइल छीनने के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। अदालत ने जिन 4 पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में यह घटना हुई थी। उन पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

.

अदालत ने कहा कि 4 पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ बाइनेम केस दर्ज किया जाएगा। अदालत ने पुलिस को 5 बजे तक का समय दिया है। इसके बाद दोबारा अदालत में सुनवाई होगी। फिर नगर निगम चुनाव को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे चली अदालत में सुनवाई

जानकारी के मुताबिक लगातार 2 दिन से पटियाला नगर निगम को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस दौरान जैसे ही अदालत में याची ने कुछ वीडियो दिखाए तो सामने आया है कि एक महिला से पुलिस की मौजूदगी में नामांकन पत्र छीनकर कुछ लोग फरार हो जाते हैं। इस पर अदालत ने सख्ती दिखाई। साथ ही कहा कि इन चारों पुलिस कर्मियों पर 15 मिनट में केस दर्ज किया जाए। हालांकि पंजाब के सरकारी वकील ने कहा कि उन्हें कुछ समय दिया जाए। इसके बाद 5 बजे तक समय दिया है। अदालत ने कहा सारे आरओ से वीडियो मंगवाए जाए। ताकि इस मामले की पड़ताल की जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह केसों में ढील नहीं बरती जा सकती है।

राजनीति से प्रेरित है मामला

यह सारा मामला 12 दिसंबर का है। उस दिन नगर निगम के नामांकन की आखिरी तारीख थी। ऐसे में काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। नामांकन के लिए एक गेट से ही एंट्री थी। इस दौरान कुछ लोग आए, जो लाइनों में लगे लोगों से फाइलें छीनकर फरार हो गए थे। बीजेपी और कांग्रेस ने इस मामले को गंभीरता से उठाया था। उन्होंने इस मामले में पंजाब के गवर्नर और निर्वाचन आयोग को शिकायत दी थी। उस समय आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह सारा मामला राजनीति से प्रेरित है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *