Patiala MP Gandhi wrote a letter to the Union Environment Minister Bhupendra Yadav Update | पटियाला के सांसद ने उठाया अवैध खनन का मुद्दा: केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा लेटर, मोहाली के जू के पास हो रही माइनिंग – Mohali News

पटियाला से सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को लिखित शिकायत भेजी है। उनका आरोप है कि मोहाली जिले के छतबीड़ जू के पास अवैध खनन हो रहा है। इस मामले में पंजाब सरकार की तरफ से उचित कार्रवाई नहीं की

.

पर्यावरण मंत्रालय के आदेशों का हुआ उल्लंघन

सांसद ने पत्र में कहा कि छतबीड़ चिड़ियाघर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर अवैध खनन हो रहा है, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और पर्यावरण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। इस जगह का ठेका सिर्फ नदी से गाद निकालने का है, लेकिन यह लूट प्रशासन के संरक्षण में हो रही है। कुछ समय पहले एक बैठक में मोहाली प्रशासन को इस अवैध खनन के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब भी मोहाली प्रशासन ने एक बार फिर झूठी रिपोर्ट देकर इस मामले को दबाने की कोशिश की है।

पत्र की कॉपी

पत्र की कॉपी

सफाई की बजाय हो रही है लूट

डॉ. गांधी ने अपने पत्र में कहा कि ये अवैध कार्य रसूखदार लोगों संलिप्तता से हो रहा हैं, जिससे कानून और पर्यावरण को बड़ा झटका लगा है। नदी की सफाई करने की बजाय यहां से रोजाना 500-800 टिप्पर रेत लूटी जा रही है, जिसकी कीमत रोजाना 1 करोड़ से 1.5 करोड़ रुपए है। हाल ही में आरटीआई कार्यकर्ता माणिक गोयल ने खनन की तस्वीरें भेजकर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *