Patiala MLA accepted doctors demands  | पटियाला में विधायक ने मानी डाक्टरों की मांग: बोले- किसी भी डॉक्टर से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं, मांगों पर काम शुरू होगा – Patiala News

पटियाला में प्रदर्शनकारी डाक्टरों के बीच पहुंचे विधायक।

कोलकाता कांड के बाद से पूर्ण हड़ताल पर बैठे सरकारी राजिंदरा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पटियाला के डॉक्टरों से मिलने आज पटियाला के विधायक अजीतपाल सिंह कोहली पहुंचे और उनकी सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

.

बता दें कि, डॉक्टरों की पूर्ण हड़ताल से आम जनता काफी परेशान चल रही है। इसे देखते हुए सेहत मंत्री और विधायक लगातार डॉक्टरों से राबता कायम करके जल्द हल निकालने में लगे हैं। इस दौरान विधायक अजीतपाल सिंह कोहली के साथ डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद, एसएसपी डॉ. नानक सिंह, वेयरहाउस के वाइस चेयरमैन इंद्रजीत सिंह संधू, जिला अध्यक्ष तेजिंदर मेहता सहित राजिंदरा अस्पताल का पूरा स्टाफ और मेडिकल स्टाफ मौजूद था।

भविष्य में ऐसा होने से रोकने की कोशिश रहेगी

इस मौके पर डॉक्टरों द्वारा रखी गई मांगों पर बोलते हुए विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने आश्वासन दिया कि हम भी किसी के बेटे और भाई हैं। इसलिए महिलाओं की सुरक्षा पहला कर्तव्य है, जिसे हम बखूबी निभा रहे हैं और निभाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो हुआ वह गलत है, लेकिन हम भविष्य में ऐसा होने से रोकने की कोशिश करेंगे, जो हर संभव तरीके से किया जाएगा। विधायक ने कहा कि किसी भी डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अपनी बात रखता मेडिकल स्टॉप।

अपनी बात रखता मेडिकल स्टॉप।

हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों की ये हैं मांगें

इस दौरान प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने अपनी मांगें दोहराईं कि राजिंदरा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह से सीसीटीवी से लैस किया जाए। पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। महिला सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं। चारों तरफ लाइट्स की व्यवस्था की जाए। पीसीआर गश्त तेज की जाए। रात में सभी गेट बंद कर दिए जाएं और एक गेट खुला रखा जाए। यहां पर सुरक्षा गार्ड तैनात हों, क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) का गठन किया जाए ताकि कोई भी अप्रिय घटना होने पर तुरंत इस टीम की मदद ली जा सके। इस टीम के चार चार सदस्यों को दिन-रात तैनात किया जाए। अस्पताल के अंदर वीडियोग्राफी पर रोक लगाई जाए। पीजीआई अस्पताल में मरीजों से मिलने आने वाले वारिसों का एक कार्ड बनाया जाए ताकि एक से अधिक वारिस वार्ड में प्रवेश न कर सकें।

प्रदर्शनकारियों डाक्टरों के बीच पहुंचे विधायक।

प्रदर्शनकारियों डाक्टरों के बीच पहुंचे विधायक।

जिस तरह डॉक्टरी टीम कहेगी, इस तरह काम होगा

डॉक्टरों की इन मांगों पर विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने वादा जताते हुए कहा कि मेडिकल टीम के मुताबिक काम किया जाएगा। इन मांगों पर काम शुरू कर दिया गया है और 10 से 15 दिनों के भीतर नतीजे दिखने लगेंगे। सरकार अस्पताल में अच्छा माहौल बनाने के लिए वचनबद्ध है। इस दौरान विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने भी डॉक्टरों से सहयोग मांगा ताकि जो भी काम होने वाले हैं उसके बारे में जानकारी दी जा सके और समय पर सरकार के साथ तालमेल करके निपटाए जा सकें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *