Patiala bribe Woman arrested | पटियाला में रिश्वत लेते महिला गिरफ्तार: ​​​​​​​ट्रांसफर करवाने के बदले मांगे 2 लाख, 50 हजार रुपए में तय हुआ सौदा – Patiala News


विजिलेंस ब्यूरो की टीम की गिरफ्त में आरोपी महिला।

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को एक महिला डिंपल निवासी धोबी घाट पटियाला को 20 हजार नकद और 30 हजार रुपए का चेक रिश्वत के तौर पर लेते हुए रंगेहाथों काबू किया है। इस केस में उसका सहयोगी अजय गोयल फरार है।

.

इस संबंधी जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी महिला को राकेश कुमार निवासी गुरू नानक नगर, पटियाला द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

ट्रांसफर के बदले मांगी रिश्वत

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच कर बताया है कि उसकी साली पूनम अरोड़ा पंजाब स्टेट पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीऐसपीसीऐल) पटियाला में अपर डिवीजन क्लर्क के तौर पर सेवा निभा रही है। उसका मुख्य दफ्तर पीएसपीसीएल पटियाला से सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, पीएसपीसीएल के दफ़्तर के नजदीक 23 नंबर फाटक, पटियाला में तबादला कर दिया गया है। शिकायतकर्ता को आरोपी महिला डिंपल और उसके साथी अजय गोयल, निवासी राम बाग कालोनी पटियाला ने संपर्क किया।

उन्होंने शिकायतकर्ता से तबादला करवाने संबंधी 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की और कहा कि उनके पीएसपीसीएल के सीनियर अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध हैं, बाद में वह 50000 रुपए रिश्वत लेने के लिए सहमत हो गए, परंतु उनकी तरफ से 20,000 रुपए नकद और 30,000 रुपए चेक के जरिए लेने की मांग रखी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी महिला डिंपल को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस केस में सह-आरोपी अजय गोयल फरार है। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *