पटियाला पहुंचे बलविंदर सिंह भूंदड़।
शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने कहा कि पार्टी को खत्म करने के लिए बड़े स्तर पर बड़ी साजिशें रची जा रही हैं, लेकिन यह सभी साजिशें धराशायी हो जाएंगी।
.
आज यहां ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में पंथ रत्न स्वर्गीय जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहड़ा की 100वीं जयंती मनाने के लिए की मीटिंग को संबोधित करते हुए बलविंदर सिंह भूंदड़ ने कहा कि अकाली दल की सरकार के समय बेअदबी की घटनाएं होना निस्संदेह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं थी, लेकिन विरोधियों ने उनका राजनीतिकरण किया और साजिश के तहत अकाली दल को बदनाम किया।
अकाली दल को बदनाम कर रहे विरोधी
इस बारे में अन्य जानकारी देते हुए तथा तथाकथित पंथक नेताओं पर बरसते हुए भूंदड़ ने कहा कि श्री दरबार साहिब में एक व्यक्ति बेअदबी करने के लिए दाखिल हो गया, जिसे समय रहते पकड़ कर बाहर निकाला गया। इसी तरह से गुरुद्वारा सुलतानपुर लोधी में बूट और वर्दी पहने हथियारबंद पुलिस वालों ने फायरिंग की और इसके अलावा अनेक बेअदबी की घटनाएं हुई पर इन तथाकथित नेताओं ने कभी भी इस बारे कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि इसी तरह से सुधार लहर के तथाकथित नेता अकाली दल को बदनाम करने में लगे हुए हैं।
मनाई जाएगी 100वीं जयंती
मीटिंग को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्य संसदीय सचिव और लोकसभा हलका पटियाला के इंचार्ज एनके शर्मा ने कहा कि जत्थेदार टोहड़ा की 100वीं जयंती गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में मनाई जाएगी, जिसके लिए 22 सितंबर सुबह को श्री अखंड साहिब पाठ आरंभ होगा, जिसका भोग 24 सितंबर को सुबह होगा तथा उसके बाद कीर्तन दरबार सजाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अकाली दल के कार्यकर्ता भाग लेंगे।