पटौदी विधायक बिमला चौधरी लोगों की समस्याएं सुनते हुए।
गुरुग्राम की पटौदी विधानसभा क्षेत्र की विधायक बिमला चौधरी ने शुक्रवार को क्षेत्र के कई गांवों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान खुर्मपुर खेड़ा, खुर्मपुर गढ़ी नत्थेखां, हरिनगर डूमा, मुशैदपुर, अलीमुद्दीनपुर, पालड़ी, ढाणी महचाना, महचाना, खंड
.
कार्यक्रम के दौरान खुर्मपुर ग्राम पंचायत और खेड़ा खुर्मपुर पंचायत के प्रतिनिधियों ने विधायक को विस्तृत मांग-पत्र सौंपा। इसमें कम्युनिटी सेंटर और पंचायत भवन के निर्माण, खेतों से आबादी क्षेत्र तक पक्के रास्तों का निर्माण, तथा रामजी लाल की ढाणी, मेहंदर की ढाणी, मंदिर मार्ग और खलीहान–खेत मार्ग समेत कई कच्चे रास्तों के पक्कीकरण की प्रमुख मांगें शामिल थीं।
इसके साथ ही ग्रामीणों ने गांव में सीवर लाइन बिछाने, बीडीपीओ कार्यालय के अंतर्गत लंबित विकास कार्यों को पूरा करवाने, पीएचसी मार्ग में सुधार और पुराने रास्तों के चौड़ीकरण की भी मांग की।
स्ट्रीट लाइटें लगाने, खराब लाइटों को बदलवाने, स्कूल और मैदान के आसपास सफाई एवं मरम्मत कार्य, पीएचसी सेंटर व स्कूल जाने वाले रास्तों को पक्का करने, तथा पेयजल समस्या दूर करने के लिए आरओ प्लांट लगाने की मांग भी उठाई गई।

विधायक बिमला चौधरी का स्वागत करते हुए ग्रामीण।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दौरान रास्तों की खराब स्थिति से आवाजाही प्रभावित होती है। बढ़ती आबादी को देखते हुए उन्होंने कम्युनिटी सेंटर, रोशनी व्यवस्था और जल-समस्या को प्राथमिकता देने की बात कही।
जन संवाद में खाद की कालाबाजारी और मुशैदपुर जलघर के पानी के टैंक में मरे हुए जानवर मिलने की समस्या भी प्रमुख रूप से उठाई गई। ग्रामीणों ने जलघर की सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की।
विधायक बिमला चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं का गंभीरता से समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरे करवाए जाएंगे और जहां तुरंत कार्रवाई संभव है, वहां अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
