pat cummins and shreyas iyer on KKR Vs SRH final ipl pre final press conference gautam gambhir | फाइनल से पहले श्रेयस ने मेंटर गंभीर को बेस्ट बताया: कमिंस ने कहा- वर्ल्डकप मिस करने वाले अभिषेक-भुवी ने हमारे लिए कमाल किया

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Pat Cummins And Shreyas Iyer On KKR Vs SRH Final Ipl Pre Final Press Conference Gautam Gambhir

स्पोर्ट्स डेस्क26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL का फाइनल मुकाबला रविवार को कोलकाता नाइट राइडर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। चेपॉक स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स और पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करेंगे। फाइनल से पहले दोनों ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए।

यहां KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मेंटर गौतम गंभीर को टी-20 फॉर्मेट में खेल को सबसे बेहतर समझने वालों में से एक करार दिया, जबकि SRH के कप्तान पैट कमिंस ने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण को श्रेय दिया। कमिंस ने कहा कि हमारे पास ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम से बाहर रहे हैं, लेकिन वे हमारे लिए शानदार रहे हैं। हमारी टीम का अभी तक का सफर यही रहा है।

चेन्नई के बीच पर फोटो शूट के दौरान श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस।

चेन्नई के बीच पर फोटो शूट के दौरान श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस।

पैट कमिंस के बयान की मुख्य बातें-

  • मैं श्योर नहीं हूं कि टीम से क्या उम्मीद करूं? कमिंस ने कहा- ‘खिताब जीतना शानदार होगा, लेकिन यह सफर किसी न किसी समय समाप्त होगा। 2 साल शानदार रहे हैं, लेकिन इस सीरीज से पहले मैंने किसी टी-20 टीम की कप्तानी नहीं की है। इसलिए मैं श्योर नहीं हूं कि टीम से क्या उम्मीद करूं। यह फॉर्मेट काफी तेज रफ्तार वाला होता है।’
  • अनुभवी और युवाओं का मिश्रण हमारी सफलता का मंत्र इस सीजन के प्रदर्शन का आकलन करते हुए कमिंस ने अनुभवी और युवाओं के मिश्रण को श्रेय दिया। उन्होंने कहा- हमारा गेंदबाजी लाइनअप अनुभवी है, जिसमें जयदेव उनादकट और भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं। काफी युवाओं ने भी हमें अपने दम पर जीत दिलाई है, जिसमें नितीश रेड्डी और अभिषेक शर्मा शामिल हैं। कमिंस ने कहा- हमारे पास ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम से बाहर रहे हैं, लेकिन वे हमारे लिए शानदार रहे हैं। हमारी टीम का अभी तक का सफर यही रहा है।
  • डेटा एनालिसिस फैसले लेने में मददगार हर मैच के लिए डेटा एनालिसिस के इस्तेमाल पर पैट कमिंस ने कहा कि ‘ये सब फैसला करने की प्रक्रिया में मदद करने वाले फैक्टर हैं। हम काफी टी-20 मैच खेलते हैं, लेकिन 2 मैच बिलकुल एक समान नहीं हैं। विकेट अलग होता है, कम्पटीटर अलग होता है। आंकड़ों के बावजूद एक खिलाड़ी को मैच के दिन अपनी समझ पर भरोसा करने की जरूरत है। डेटा आपको नहीं बतायेगा कि यह सफल होगा। क्वालिफायर-2 के बाद राजस्थान के सहायक कोच सिमोन हेलमोट ने कहा था कि कमिंस ने प्रत्येक मैच में खेलने से पहले आंकड़ों की मदद ली।
IPL फाइनलिस्ट टीमों के कप्तानों ने ऑटो में भी शूट किया।

IPL फाइनलिस्ट टीमों के कप्तानों ने ऑटो में भी शूट किया।

श्रेयस अय्यर के बयान की मुख्य बातें-

  • बतौर कप्तान मेरा आकलन मीडिया पर निर्भर बतौर कप्तान अचीवमेंट को पर्याप्त महत्व नहीं मिला? इस सवाल के जवाब में श्रेयस ने कहा- ‘इस चीज को आप लोगों (मीडिया) ने बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया है। मैं कप्तान के तौर पर कैसा रहा हूं यह तय करना आप पर निर्भर है।’
  • गौतम भाई की रणनीति बिलकुल सही रही ‘मेंटोर’ के रूप में गंभीर के योगदान पर श्रेयस ने गंभीर को टी-20 फॉर्मेट में खेल को सबसे बेहतर तरीके से समझने वालों में से एक करार दिया। उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि टी-20 कैसे खेला जाता है। उन्हें इसकी अच्छी समझ है। हमें प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ कैसे खेलना है, इस मामले में उनकी रणनीति बिल्कुल सही रही है।’
  • गंभीर की समझ के साथ लय बरबरार रखेंगे श्रेयर ने कहा- मुझे उम्मीद है कि हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में डग-आउट से गंभीर के अमूल्य योगदान से KKR शानदार प्रदर्शन करने में सफल होगा। हमें उम्मीद है कि हम उनकी समझ के साथ इस लय को जारी रखेंगे।
  • मेरी चोट पर किसी ने भरोसा नहीं किया रणजी नहीं खेलने के सवाल पर श्रेयस अय्यर ने कहा- मेरी पीठ की चोट पर लोगों ने विश्वास नहीं किया। मैं वर्ल्ड कप के बाद से डेज क्रिकेट में संघर्ष कर रहा था। जब मैंने चिंता जताई तो कोई इस पर सहमत नहीं हो रहा था। श्रेयस ने पिछले 6 महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। उन्हें भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेलने के कारण BCCI का केंद्रीय अनुबंध गंवाना पड़ा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *