passengers create ruckus at patna airport; bihar bhaskar latest news | पटना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के यात्रियों ने किया हंगामा: तकनीकी खराबी की वजह से देर हुई AI 415 फ्लाइट, CISF जवानों ने यात्रियों को शांत कराया – Patna News


पटना एयरपोर्ट पर चेक इन से पहले यात्रियों ने हंगामा किया।

पटना एयरपोर्ट पर शनिवार की शाम यात्रियों ने हंगामा किया। इंडिगो की फ्लाइट AI 415 दो घंटे लेट हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर यात्रियों ने हंगामा किया। दरअसल, पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट AI 415 को शाम 7:10 बजे में उड़ना था। फ्लाइट पार्किंग

.

पैसेंजर्स कुछ ही समय में बैठने वाले थे। इस बीच फ्लाइट के इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से फ्लाइट को 2 घंटे लेट कर दिया गया। यात्रियों को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया।

सीआईएसएफ के जवानों ने यात्रियों को शांत कराया

एयर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ और सीआईएसएफ के जवानों ने यात्रियों को शांत कराया। वहीं, एयर इंडिया के अनुसार इस फ्लाइट के विंग्स के मूवमेंट में कुछ खराबी आ गई है। इसको ठीक कराया जा रहा है। अगर यह फ्लाइट समय रहते नहीं बनी तो यात्रियों को दूसरे फ्लाइट से दिल्ली भेजा जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *