![]()
रांची से मेदिनीनगर आ रही एक बस में एक यात्री को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया गया। गढ़वा के रमना थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी अवध यादव को बेहोशी की हालत में शनिवार तड़के एमएमसीएच में भर्ती कराया गया। उनका इलाज जारी है। अवध ड्राइवर हैं और विशा
.
पुलिस ने शनिवार की दोपहर युवक के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अवध के अनुसार, वह शुक्रवार सुबह 8 बजे रांची आईटीआई स्टैंड से मेदिनीनगर आने के लिए बस में सवार हुए थे। रास्ते में उनके बगल में बैठे एक अनजान यात्री ने उन्हें सेब और मिठाई खाने को दी। इसे खाने के बाद उन्हें होश नहीं रहा।
जब बस मेदिनीनगर बस स्टैंड पहुंची, तो किसी ने उन्हें बताया कि वह यहां पहुंच चुके हैं। बस से उतरने के बाद अवध बेसुध पड़े थे। जेपीएस बस कार्यालय के बगल में स्थित एक गैरेज कर्मी ने उन्हें देखकर अपनी दुकान में सुला दिया।
अवध दोपहर से रात 11 बजे तक बेहोशी की हालत में वहीं पड़े रहे। जब उन्हें थोड़ा होश आया, तो उन्होंने स्टैंड के एक होटल में खाना खा रहे लोगों से मोबाइल मांगकर अपने परिवार से बात की और बताया कि उन्हें लगातार गहरी नींद आ रही है। परिजन तुरंत बस स्टैंड पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया। शनिवार को इलाज के बाद उन्हें होश आया।
अवध ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उनका मोबाइल फोन, 6 हजार रुपए नगद, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, बैग में रखे कपड़े और जूते गायब कर दिए गए हैं। एमएमसीएच पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि बयान लेकर जांच की जा रही है।
