Participants from Pali, Jalore and Sirohi will gather at Youth Festival Balarai today | युवा महोत्सव बालराई में आज, पाली, जालोर व सिरोही के प्रतिभागी जुटेंगे – Pali (Marwar) News


पाली | संभागीय स्तर युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर राहुल कुमार राजपुरोहित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक पाली के सान्निध्य में राउमावि बालराई बैठक हुई। सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी ने बताया कि युवा महोत्सव में पाली, जालोर, सिरोही में प्रथम स्थान

.

उक्त महोत्सवों में विभिन्न प्रतियोगिताएं यथा विज्ञान/डिजिटल मेला, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, लाइफ स्किल, युवा कृति एवं राजस्थान की लुप्त कला आदि का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवा भाग लेगें। साथ ही कार्यक्रम में मंत्री महोदय एवं जनप्रतिनिधिगण संभाग, जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं गणमान्य उपस्थिति रहेंगे।

महोत्सव में ये प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी

{ थीमैटिक प्रतियोगिता: विज्ञान/डिजिटल मेला

{ सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं: सामूहिक लोक गायन, सामूहिक लोकनृत्य, एकल लोक गायन, एकल लोक नृत्य

{ लाइफ स्किल्स: कविता पाठ, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण

{ युवा कृति: हस्त कला, वस्त्र कला, कृषि उत्पाद

{ राजस्थान की लुप्त कला: फड, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, माण्डणा, लंगा, मांगणीयार, कठपुतली, खडताल, मोरचंग आदि

– डिजिटल स्किल: वीडियो/रील ग्राफिक

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *