Paris Olympics 2024; Aman Sehrawat Bronze Medal Update | Jhajjar Haryana | हरियाणा के अमन ने जीता ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल: पेरिस में कुश्ती में पहला पदक; दिवंगत माता-पिता को समर्पित की जीत – Jhajjar News

अमन की जीत के बाद जश्न मनाते परिवार के सदस्य और ग्रामीण।

पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के 57kg वेट कैटेगरी में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हरियाणा के अमन सहरावत ने प्यूर्टो रिको के डरलिन तुई क्रूज को 13-5 से हरा दिया। अमन ने भारत को कुश्ती में पहला मेडल दिलाया है। अमन ने ब्रॉन्

.

इससे पहले, अमन सेहरावत गुरुवार को सेमीफाइनल मैच हार गए थे। उन्हें जापान के पहलवान ने 10-0 से पटखनी दी।

अमन के दादा मांगेराम सहरावत ने कहा कि पोता गोल्ड मेडल से चूक गया, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल ले आया। हम बहुत खुश हैं। गोल्ड मेडल की कमी को पोता अगले ओलंपिक में पूरा करेगा। हमें बहुत अच्छा लग रहा है।

अमन के भाई सतबीर सहरावत ने कहा कि पेरिस ओलिंपिक टिकट क्वालीफाई होते ही उसने परिवारवालों से वादा किया था कि वह गोल्ड मेडल जीत पर ही वापस लौटेगा। हालांकि वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल से उसकी भरपाई हो गई। मेडल आना ही हमारे लिए खुशी की बात है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमन को बधाई देते हुए X पर लिखा, ‘हमारे पहलवानों की बदौलत हमें और गर्व है। पेरिस ओलिंपिक में पुरुषों की फ्री स्टाइल 57 किलोग्राम में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सेहरावत को बधाई। उनकी लगन और दृढ़ता साफ तौर पर दिखाई देती है। पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है।’

जीत के बाद अमन सहरावत के PHOTOS…

मेडल जीतने के बाद तिरंगा लहराते अमन सहरावत।

मेडल जीतने के बाद तिरंगा लहराते अमन सहरावत।

अमन को विजयी घोषित करते मैच रेफरी।

अमन को विजयी घोषित करते मैच रेफरी।

अमन को मैच के दौरान चोट भी लगी।

अमन को मैच के दौरान चोट भी लगी।

अमन के सामने विरोधी रेसलर पूरे मैच में पस्त नजर आया

अमन के सामने विरोधी रेसलर पूरे मैच में पस्त नजर आया

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *