19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल हिट साबित हुई थी। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए रश्मिका नहीं, बल्कि संदीप रेड्डी वांगा की पहली पसंद परिणीति चोपड़ा थीं? हालांकि, परिणीति ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया और अमर सिंह की फिल्म चमकिला को चुना था। अब, एक्ट्रेस ने एनिमल को मना करने की वजह बताई है।
परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा हाल ही में आपकी अदालत में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रजत शर्मा से बातचीत में कहा, ‘मुझे एनिमल फिल्म में रश्मिका मंदाना का रोल खोने का कोई पछतावा नहीं है। मैं सच कहूं तो मुझे लगता है कि भगवान ने मेरे लिए कुछ अच्छा ही सोचा था। मैं उस फिल्म (एनिमल) को कर रही थी और सब कुछ तय हो चुका था, लेकिन उसी समय मुझे चमकिला फिल्म का ऑफर मिला। दोनों की डेट भी सेम थी।’
परिणीति ने कहा, ‘मुझे कई गाने के ऑफर मिले थे। मुझे एआर रहमान के साथ भी काम करने का मौका मिला था। इतना ही नहीं, मुझे और भी कई अच्छे मौके मिले। लेकिन, इम्तियाज अली मेरे ड्रीम डायरेक्टर हैं, तो जब मुझे इतना कुछ करने को मिल रहा था, तो मैंने एनिमल के बजाय चमकिला को चुना।’
परिणीति ने आगे कहा, ‘मैं मानती हूं कि जो प्यार, सपोर्ट, पहचान और सम्मान मुझे इस फिल्म से मिला, उससे मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैं बहुत खुश हूं।’
राघव चड्ढा ने बताया कि फिल्म चमकिला ने उनके रिश्ते को काफी मजबूत किया। उन्होंने कहा, ‘जब परिणीति भारत लौटीं, तो वह फिल्म की शूटिंग के लिए सीधे पंजाब आईं। इससे हमें अक्सर मिलने का मौका मिला, जिससे हमारा रिश्ता और मजबूत हुआ। गुरुद्वारा चमकौर साहिब जाना उनके रिश्ते को और गहरा बनाता है।’
साल 2023 में आई थी एनिमल रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी, जबकि चमकिला फिल्म इसी साल ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में परिणीति के अलावा पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ भी नजर आए थे।