कासगंज में पुलिस लाइन में शुक्रवार को परेड का आयोजन किया गया। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद पुलिसकर्मी और अधिकारी परेड में मौजूद रहे। इस मौके पर एसपी अंकिता शर्मा ने परेड की सलामी ली और पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई।
.
पुलिस लाइन की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया
एसपी ने अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई। इसके साथ ही पुलिस लाइन की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरण, फर्स्ट ऐड किट आदि की जांच की।
उनकी साफ-सफाई और देखरेख के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए। एसपी अंकिता शर्मा ने पुलिसकर्मियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने और बेहतर प्रदर्शन के लिए हमेशा तैयार रहने की सलाह दी।