Pappu Yadav said, recce of the house was done at 12 o’clock in the night | पप्पू यादव बोले, रात 12 बजे घर की रेकी हुई: मेरे दोस्तों को धमकी दी गई, कहा गया बोल दें इस रास्ते को छोड़ दें, नहीं तो मार दूंगा – Purnia News

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने नहीं बल्कि दिल्ली के रहने वाले महेश पांडे नाम के शख्स ने धमकी दी थी। ये फोन कॉल दुबई से नहीं बल्कि दिल्ली के एक कमरे में बैठकर महेश ने दी थी। पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने खु

.

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं बार-बार इस बात का जिक्र करता रहा हूं, कि हमारे देश का कानून मजबूत और सक्षम है। कानून और संविधान से ऊपर कोई नहीं। मुझे नहीं पता कौन गिरफ्तार हुआ। उसका किससे क्या कनेक्शन है और वह किस गिरोह से जुड़ा है।

वे कौन लोग हैं जिन्होंने 14 अक्टूबर के बाद लगातार जेल के भीतर से अलग अलग नंबर से कॉल किया। किन लोगों ने फोन से बात करवाई। जो फोन किए गए इसके कई वीडियो मैंने भेजे। जहां वीडियो नहीं हो सका वहां नंबर भेजा।

कल रात के साढ़े 11 बजे मेरे गांव खुर्दा में कोई संदिग्ध देखा जाता है। रात हुए 12 बजे तक वो रुकता है। घर की रेकी करता है और फिर कुछ देर बाद वो चला जाता है। आज भी मेरे कई मित्रों को फोन पर चैट के जरिए ये धमकी दी गई कि उन्हें कह दें इस रास्ते को छोड दें नहीं तो खत्म कर दूंगा।

धमकी देने वाले की गिरफ्तारी मामले पर सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

धमकी देने वाले की गिरफ्तारी मामले पर सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

रात के एक बजे धमकी आती है

जिस दिन झारखंड में मेरी सभा थी। पतरातू का एक बड़ा क्रिमिनल गैंग अमन साहू और उसका राइट हैंड जो अपने आप को छोटा राजन का खास बतलाता है। जिसका नाम मयंक है और वह अब मलेशिया में है। लगातार कई बार रात के एक-एक बजे तक उसकी धमकी आती है।

वह फोन कॉल पर एक ही बात कहता है, कि आप अपने रास्ते से हट जाए। फिर कई मैसेज आते हैं। जिसमें परिवार और जानने वालों को धमकियां दी जाती है।

मैं नहीं जानता कि जो पकड़ा गया है वो कौन है। वो कोई सिरफिरा है या फिर कुछ छिपा रहा है। मलेशिया या कनाडा से साली का सिम लेकर फोन करना, ये आश्चर्य वाली बात है। मैं ऐसा नहीं मानता। एक लोगों ने तो धमकी दी नहीं। धमकी का सिलसिला 14 तारीख से आज तक जारी है। सरकार की ये जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हो और आम लोगों की सुरक्षा हो।

शनिवार को एसपी कार्तिकेय शर्मा ने गिरफ्तारी की जानकारी दी।

शनिवार को एसपी कार्तिकेय शर्मा ने गिरफ्तारी की जानकारी दी।

सांसद ने दिया था आवेदन

शनिवार शाम एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा था कि निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने नहीं बल्कि दिल्ली के रहने वाले महेश पांडे खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर धमकी दे रहा था। महेश की साली यूएई में रहती है।

वो कुछ दिनों पहले वहां घूमने गया था और वहीं से ये यूएई का सिम लेकर आया था। वो इसी सिम से सांसद पप्पू यादव को धमकी दे रहा था। वो दिल्ली में बैठकर यूएई के सिम से धमकी दे रहा था। शातिर ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने से इनकार किया है। महेश के कई सांसदों और विधायकों से कॉन्टैक्ट हैं। वो उनके लिए काम कर चुका है। साथ ही सांसद पप्पू यादव के सहयोगियों से भी जुड़े होने की बात जांच में सामने आई है।

पिछले कई दिनों से सांसद पप्पू यादव को लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी देने की खबरें आ रही थीं। इस मामले को लेकर सांसद की ओर से भी आवेदन मिला था। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और जांच के क्रम में महेश को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

शातिर दिल्ली एम्स और रक्षा मंत्रालय के कैंटीन में भी काम कर चुका है।

सांसद पप्पू यादव को यूएई के इसी नंबर से धमकी भरा कॉल किया जा रहा था।

सांसद पप्पू यादव को यूएई के इसी नंबर से धमकी भरा कॉल किया जा रहा था।

दिल्ली सेक्टर-4 का रहने वाला है शातिर

फोन कॉल, ऑडियो और व्हाट्सएप पर खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले शातिर की पहचान नई दिल्ली सेक्टर 4 निवासी कृष्ण कुमार पांडे के बेटे महेश पांडे के रूप में हुई है। उसने न्यूज पर सांसद पप्पू यादव की लॉरेंस बिश्नोई गैंग को चुनौती देने वाली खबर देखी थी। वो खाली बैठा था। जिसके बाद किसी तरह सांसद पप्पू यादव का कॉन्टेक्ट नंबर हासिल किया।

इसके बाद यूएई के सिम से व्हाट्सएप पर एकाउंट बना लिया। उसपर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगाई और मैसेज भेजना शुरू किया। उसने कई कॉल भी किए। कॉल रिसीव न करने पर उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर सांसद पप्पू यादव के व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजा और फिर बाद में कॉल के जरिए भी धमकी दी। खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले फर्जी युवक को पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली के सेक्टर 4 से गिरफ्तार किया है।

फिलहाल पुलिस ने मोबाइल फोन और सिम जब्त कर लिया है। पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *