Paparazzi Ask Me Session; Ajay Devgan Taapsee Pannu | Ranveer Deepika | पैपराजी बोले- अजय देवगन फेक हैं, तापसी पन्नू अभद्र: ‘आस्क मी सेशन’ में खोली सेलेब्‍स की पोल, रणवीर-दीपिका को बताया पैप्स का फेवरेट

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के मशहूर पैपराजी वरिंदर चावला ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन होस्ट किया। इस इंटरैक्टिव सेशन में पैपराजी ने कई बॉलीवुड सेलेब्स से जुड़े सवालों के जवाब दिए।

उन्होंने रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और करीना कपूर को पैप्स का फेवरेट बताया।

पैपराजी वरिंदर चावला ने कुछ इस तरह कैप्शन शेयर करके सोशल मीडिया पर आस्क मी सेशन होस्ट किया।

पैपराजी वरिंदर चावला ने कुछ इस तरह कैप्शन शेयर करके सोशल मीडिया पर आस्क मी सेशन होस्ट किया।

तापसी और जया बच्चन को बताया रूड
वहीं जया बच्चन और तापसी पन्नू को रूड बताते हुए वरिंदर ने उन्हें पैप्स की लीस्ट फेवरेट सेलिब्रिटी लिस्ट में जगह दी। गौरतलब है कि दोनों ही एक्ट्रेस आए दिन फोटोग्राफर्स से भिड़ती नजर आती हैं।

जया बच्चन कई इवेंट्स में पैपराजी पर भड़क चुकी हैं।

जया बच्चन कई इवेंट्स में पैपराजी पर भड़क चुकी हैं।

तापसी पन्नू का भी कई बार पैप्स के साथ झगड़ा हो चुका है।

तापसी पन्नू का भी कई बार पैप्स के साथ झगड़ा हो चुका है।

सारा सबकी फेवरेट, कियारा मेंटेन करती हैं पर्सनल स्पेस
सेशन में वरिंदर ने आगे बताया कि सारा अली खान कई पैप्स की फेवरेट हैं। वहीं कटरीना कैफ बिल्कुल भी रूड नहीं हैं। इन सभी के बीच में कियारा आडवाणी अपनी पर्सनल स्पेस मेंटेन करती चलती हैं।

अजय देवगन को फेक बताया
इस सेशन में वरिंदर ने सबसे चौंकाने वाला खुलासा अजय देवगन को लेकर किया। फोटोग्राफर से जब पूछा कि बॉलीवुड में सबसे ‘फेक’ कौन है? तो जवाब में उन्होंने अजय देवगन का नाम लिया।

मैनेजर-पीआर करते फोटोज डिलीट करने की रिक्वेस्ट
वरिंदर ने यह भी बताया कि कई सेलेब्स के मैनेजर और पीआर उनसे फोटोज और वीडियोज डिलीट करने की भी रिक्वेस्ट करते हैं।

उन्होंने कहा कि एक इवेंट में बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर ने पैप्स को अभद्र इशारा किया था। बाद में उनकी टीम ने पैप्स से वो फोटो और वीडियोज ना शेयर करने की रिक्वेस्ट की था।

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर हाल ही में हुए एक इवेंट में पैप्स पर चिल्ला पड़े थे।

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर हाल ही में हुए एक इवेंट में पैप्स पर चिल्ला पड़े थे।

इससे पहले साउथ एक्टर्स को बताया था फेक
इससे पहले, ‘हिंदी रश’ को दिए इंटरव्‍यू में भी वरिंदर ने कुछ खुलासे किए थे। तब उन्‍होंने बताया था कि साउथ इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सितारे सबसे फेक हैं। उन्‍होंने इस दौरान खासकर जूनियर एनटीआर, महेश बाबू और विजय देवरकोंडा का जिक्र किया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *