Pant took the catch of Fakhar Zaman by jumping T20 Wolrd Cup India Vs Pakistan Video Update| Virat Kohli Babar Azam | पंत ने छलांग लगाकर फखर जमान का कैच पकड़ा: उस्मान खान और पंड्या क्रीज पर टकराए, बुमराह ने गेमचेंजिंग ओवर डाला;मोमेंट्स

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Pant Took The Catch Of Fakhar Zaman By Jumping T20 Wolrd Cup India Vs Pakistan Video Update| Virat Kohli Babar Azam

स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

15वां ओवर डाले बुमराह की पहली बॉल गुड लेंथ से अंदर आई और मोहम्मद रिजवान के स्टंप बिखेरते हुए चली गई…पाकिस्तान का सेट बल्लेबाज रिजवान 31 रन बनाकर पवेलियन लौट चुका था। यही वो मोमेंट्स है, जहां टी-20 वर्ल्ड कप का 19वां मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल गया। भारत ने इस मुकाबले को 6 रन से जीता।

न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को 120 रन का टारगेट चेज कर रहीं पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी।

इस मैच में कई मोमेंट्स देखने को मिले जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। जब 2 ओवर में पाकिस्तान को 21 रन चाहिए थे, तब वे 19वां ओवर लेकर आए। सिर्फ 3 रन दिए और इफ्तिखार का विकेट भी लिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। टीम इंडिया 119 रन पर ऑलआउट हो गई। टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया पहली बार ऑलआउट हुई।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, हार्दिक पंड्या ने 2 और अर्शदीप सिंह-अक्षर ने एक-एक विकेट लिया। मैच से पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ब्रांड एंबेसडर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह मैच देखने पहुंचे। टॉस के समय रोहित टॉस का सिक्का अपनी लोअर में डालकर भूल गए। सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का शानदार कैच लिया।

जानिए IND Vs PAK मैच के टॉप मोमेंट्स…

बुमराह ने रिजवान को बोल्ड करके मैच में वापसी दिलाई
जसप्रीत बुमराह ने 15वें ओवर में पाकिस्तान को चौथा झटका दिया। उन्होंने सेट बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर दिया। गुड लेंथ से अंदर आती बुमराह की बॉल रिजवान के स्टंप बिखेरती चली गई।

बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए

बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए

रोहित का पिकअप शॉट
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी भारतीय पारी की शुरुआत करने आई। दूसरी ओर बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी को नई बॉल थमाई। शाहीन ने पहली बॉल फुल लेंथ पर डाली, जिसे रोहित ने फ्लिक कर दो रन लिए और टीम इंडिया का खाता खोला। दूसरी बॉल को डिफेंड करने के बाद रोहित ने गुड लेंथ की लो-हाइट बॉल पर मिडविकेट की दिशा में सिक्स लगाया।

रोहित शर्मा ने 12 बॉल पर 13 रन बनाए।

रोहित शर्मा ने 12 बॉल पर 13 रन बनाए।

टॉस के समय रोहित टॉस का सिक्का भूले
बारिश के बाद दोनों कप्तान टॉस के लिए पहुंचे। टॉस रिप्रेजेंटेटिव रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को सिक्का उछालने को कहा। रोहित भूल गए थे कि टॉस का कॉइन उनकी जेब में है। इसके बाद उन्होंने अपनी जेब से कॉइन निकालकर टॉस किया। हालांकि टॉस पाकिस्तान ने जीता।

टॉस के समय रोहित शर्मा और बाबर आजम।

टॉस के समय रोहित शर्मा और बाबर आजम।

नसीम की पहली बॉल पर कोहली का चौका, फिर कैच आउट हुए
विराट कोहली ने पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए नसीम शाह के ओवर की पहली बॉल पर चौका जमाया। उन्होंने खूबसूरत कवर ड्राइव लगाई और गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा दिया। फिर अगली बॉल डॉट खेलने के बाद तीसरी बॉल पर कैच आउट हो गए।

वे नसीम की शॉर्ट लेंथ बॉल पर कवर पॉइंट पर खड़े उस्मान खान को कैच थमाकर आउट हुए। कोहली 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

विराट कोहली ने 3 बॉल पर 4 रन बनाए।

विराट कोहली ने 3 बॉल पर 4 रन बनाए।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में पंत को 2 जीवनदान
पावरप्ले का आखिरी ओवर आमिर ने डाला। उन्होंने पहली 2 बॉल पर पंत को कैच आउट करने के मौके गंवाए, लेकिन पहली बॉल पर स्लिप पर इफ्तिखार अहमद और दूसरी बॉल पर कवर पॉइंट के पीछे उस्मान खान से कैच छूट गया। इस ओवर की पहली और पांचवीं बॉल पर चौके आए।

कैच की कोशिश करते पाकिस्तानी खिलाड़ी उस्मान खान।

कैच की कोशिश करते पाकिस्तानी खिलाड़ी उस्मान खान।

रिजवान के बॉल लगी, बिना बल्ले के दौड़े
पकिस्तान की पारी के दूसरे ओवर में सिराज की शार्ट ऑफ लेंथ बॉल को रिजवान ने वापस गेंदबाज की तरफ खेला। सिराज ने रिजवान को क्रीज के बाहर देखकर वापस थ्रो किया। रिजवान का बैट से हाथ छूटा, बॉल फाइन लेग को तरफ गई। रिजवान बिना बल्ले के रन दौड़ गए।

सिराज ने 4 ओवर में रन 19 रन दिए।

सिराज ने 4 ओवर में रन 19 रन दिए।

शिवम दुबे ने मोहम्मद रिजवान का कैच छोड़ा

पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में शिवम दुबे से मोहम्मद रिजवान का कैच ड्रॉप हो गया। रिजवान ने बुमराह की लेंथ बॉल को क्रॉस खेला और बॉल डीप फाइन लेग पर गई। जहां दुबे के पास कैच करने का मौका था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज के पास फॉलो थ्रू पर बाबर को कैच करने का हाफ चांस था, लेकिन सिराज उसे भुना नहीं सके।

मो. रिजवान ने 44 बॉल पर 31 रन बनाए

मो. रिजवान ने 44 बॉल पर 31 रन बनाए

बुमराह ने बाबर को पवेलियन भेजा, सूर्या का शानदार कैच

120 रन चेज कर रही पाकिस्तान ने पहला विकेट बुमराह ने लिया। कप्तान बाबर आजम 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई। सूर्यकुमार यादव ने फर्स्ट स्लिप पर बाबर का शानदार कैच पकड़ा।

सूर्यकुमार यादव ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए शादनार कैच पकड़ा

सूर्यकुमार यादव ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए शादनार कैच पकड़ा

आमिर को लगातार दो बॉल पर विकेट
भारतीय पारी का 15वां ओवर डालने आए मोहम्मद आमिर ने लगातार दो बॉल पर दो विकेट लिए। उन्होंने पहली बॉल पर पंत को बाबर आजम के हाथों कैच कराया। फिर रवींद्र जडेजा को इमाद वसीम के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया।

मो. आमिर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए।

मो. आमिर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए।

उस्मान खान और पंड्या क्रीज पर टकराए
9वें ओवर में हार्दिक पंड्या और उस्मान खान क्रीज पर टकरा गए। ओवर की तीसरी बॉल पर उस्मान ने शॉर्ट लेग पर शॉट खेला। ऐसे में उस्मान एक रन लेने के लिए नॉन स्ट्राइक से निकले, वहीं बॉल डालने के बाद हार्दिक पंड्या ने फील्ड करने के लिए शॉर्ट लेग की ओर दौड़ लगाए। ऐसे में पंड्या और रिजवान क्रीज पर टकरा गए।

उस्मान खान ने 15 बॉल पर 13 रन बनाए

उस्मान खान ने 15 बॉल पर 13 रन बनाए

DRS पर मिला उस्मान का विकेट
अक्षर पटेल ने अपनी पहली ही बॉल पर सफलता दिला दी। वे 11वां ओवर डालने आए और ऑफ स्टंप से अंदर आती उनकी बॉल उस्मान के पैड पर लगी। जोरदार अपील हुई, लेकिन फील्ड अंपायर ने नकार दिया। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने DRS मांगा और थर्ड अंपायर का फैसला भारतीय टीम के पक्ष में आया।

अक्षर पटेल ने उस्मान खान को आउट किया

अक्षर पटेल ने उस्मान खान को आउट किया

पंत ने छलांग लगाकर पकड़ा फखर जमान का कैच
पंड्या ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर फखर जमान का विकेट लिया। इस बॉल पर फखर पुल करने के लिए आगे आए, लेकिन पंड्या ने बाउंसर पटक दी और बॉल लेकर विकेटकीपर पंत के दस्तानों में चली गई और पंत ने छलांग लगाकर उन्हें कैच कर लिया।

ऋषभ पंत ने इस मैच में 3 कैच लिए

ऋषभ पंत ने इस मैच में 3 कैच लिए

बुमराह का गेम चेंजिंग ओवर, 3 रन देकर एक विकेट भी लिया
19वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने गेम चेंजर ओवर डाला। उन्होंने 3 रन दिए और इफ्तिखार अहमद का विकेट भी निकाला।

बुमराह ने 19वें ओवर में मात्र 3 रन दिए

बुमराह ने 19वें ओवर में मात्र 3 रन दिए

साथ में दिखे शाहिद अफरीदी और युवराज सिंह
मैच के पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ब्रांड एंबेसडर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह साथ में नजर आए।

तस्वीर में दायीं तरफ युवराज सिंह और बायीं तरफ शाहिद अफरीदी

तस्वीर में दायीं तरफ युवराज सिंह और बायीं तरफ शाहिद अफरीदी

गेल ने भारत और पाक के कलर का ब्लेजर पहना
वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों से मिले। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने उनके ब्लेजर पर ऑटोग्राफ भी दिया। वे ऑरेंज, वाइट और ग्रीन कलर के कॉम्बिनेशन वाले ब्लेजर में नजर आए। यह कलर भारत के तीनों और पाकिस्तान के झंडे के ग्रीन कलर से मिलते हैं।

भारत-पाकिस्तान के झंडे कलर का ब्लेजर पहने क्रिस गेल।

भारत-पाकिस्तान के झंडे कलर का ब्लेजर पहने क्रिस गेल।

रिलीज इमरान खान
मैच के पहले एक एयरक्रॉफ्ट नसाउ क्रिकेट स्टेडियम के ऊपर से ‘रिलीज इमरान खान’ का संदेश लेकर निकला। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बीते 10 महीनों से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।

स्टेडियम के ऊपर से निकलता एयरक्रॉफ्ट।

स्टेडियम के ऊपर से निकलता एयरक्रॉफ्ट।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *