Panjab University postponed exams due to Farmers Punjab bandh | Punjab Farmers Protest | Chandigarh | पंजाब यूनिवर्सिटी की 30 को होने वाली परीक्षा स्थगित: किसानों के पंजाब बंद को लेकर फैसला, अब 31 दिसंबर को होगी – Chandigarh News

पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा आज यानी शनिवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी साझा की गई। (प्रतीकात्मक फोटो)

30 दिसंबर को किसानों द्वारा पंजाब बंद करने के ऐलान पर पंजाब यूनिवर्सिटी ने परीक्षा को स्थगित कर दिया है। पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा जारी एक बयानों में कहा गया है कि पंजाब बंद के कारण 30 दिसंबर को होने वाली परीक्षा अब 31 दिसंबर दिन मंगलवार को ली जाएगी।

.

संस्थान द्वारा जारी कई गई लेटर, जिसमें परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी गई।

संस्थान द्वारा जारी कई गई लेटर, जिसमें परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी गई।

30 दिसंबर को पंजाब बंद का किया था ऐलान

बता दें कि बीते दिनों हुई किसानों की बैठक के बाद आंदोलन कर रहे किसान संगठन किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की तरफ से 30 दिसंबर दिन सोमवार को पंजाब बंद का ऐलान किया गया था। इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बस और ट्रेनें बंद कराई जाएंगी। इस दौरान सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थान भी बंद कराए जाएंगे।

बैठक के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा था कि मीटिंग में सर्वसम्मति से तय हुआ है कि इस दौरान सड़क और रेल यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। बैठक में शिक्षण, परिवहन, बिजली कर्मचारी, आशा वर्कर, पूर्व सैनिक, प्रोफेसर, पत्रकार संघ, व्यापार मंडल के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया था और सभी ने समर्थन दिया है।

किसानों द्वारा बीते दिन दी गई मीटिंग में पंजाब बंद का फैसला लिया गया था।

किसानों द्वारा बीते दिन दी गई मीटिंग में पंजाब बंद का फैसला लिया गया था।

33 दिन से अनशन पर डल्लेवाल, पानी भी छोड़ा

70 साल के किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 33 दिन से आमरण अनशन पर हैं। उन्होंने पहले अन्न खाना छोड़ दिया था, अब वे पानी भी नहीं पी रहे। पानी पीने से उन्हें उल्टियां हो रही हैं। उनके साथी किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर 88/59 हो चुका है।

60 साल से ज्यादा उम्र के पुरुष का सामान्य ब्लड प्रेशर 133/69 सही माना जाता है। डल्लेवाल की इम्यूनिटी भी काफी कमजोर हो चुकी है। मगर वह डॉक्टरी इलाज लेने से इनकार कर चुके हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *