पानीपत में दुकान पर घर का सामान लेने गए एक युवक पर 4 लोगों ने गंडासी, डंडे और सरियों से हमला कर दिया। जिसमें आज पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि इस मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी साहिल और अमन
.
उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि नरेंद्र निवासी नौल्था ने 9 नवंबर को पुलिस में शिकायत देकर बताया था कि वह अपने दोस्त अंकुश की दुकान पर घर का सामान लेने के लिए गया था। अंकुश ने अपनी एक दुकान किराए पर दे रखी है। जिसमें शराब का ठेका चल रहा है।
मैं दुकान पर पहुंचा तो उसी समय दो लड़के अमन रेश और साहिल हाथ में गंडासी और सरिया लेकर दुकान में घुसे और अंकुश के साथ गाली गलौज करने लगे। मैंने बीच बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने तैश में आकर अपने दो अन्य साथी जो बाहर खड़े थे। हाथ में डंडा लिए थे। उनको बुलाकर हम पर वार कर दिया। जिससे मैं घायल होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों को इकट्ठा होते देख जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए थे।