पानीपत के समालखा क्षेत्र के गांव चुलकाना में देर रात हत्या की वारदात सामने आई है। गांव में एक व्यक्ति की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। गांव के ही कुछ युवकों ने लालचंद नाम के शख्स पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद उसे लोगों ने आनन-फानन में हॉस्
.
वारदात को अंजाम देकर मौके से आरोपी फरार हो गये। वहीं घटना के बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पानीपत मोर्चरी में रखवाया, मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

मृतक लालचंद, फाइल फोटो
मृतक के परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसमें गांव के ही युवकों पर हत्या का आरोप है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
डीएसपी कादियान ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही है।