किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसानों द्वारा कल यानि 16 दिसंबर को गोहाना-पानीपत रोड पर बने टोल प्लाजा से ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। ट्रैक्टर मार्च से उप मंडल इसराना एसडीम को ज्ञापन दिया जाएगा।
.
भारतीय किसान यूनियन नौजवान सभा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज जागलान ने बताया कि खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन और केंद्र सरकार को जगाने के लिए 16 दिसंबर को प्रत्येक एसडीएम कार्यालय पर ज्ञापन दिया जाएगा। ताकि केंद्र सरकार किसानों के हित में अपना निर्णय ले सके। किसान नेता ने कहा कि किसानों की एक ही मांग है कि, किसानों को एमएससी गारंटी कानून दिया जाए।
उन्होंने बताया कि किसानों की इसी मांग को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आमरण अनशन शुरू किया था। आज उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। सोमवार को गोहाना रोड प्लाजा टैक्स से सुबह 10:30 बजे एक ट्रैक्टर मार्च का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद उप मंडल इसराना की एसडीएम ज्योति मित्तल को केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।