हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव अटावला में करीब 100 बदमाश गांव के बाहर स्थित पोल्ट्री फार्म पर पहुंच कर अवैध कब्जा करने की कोशिश की। ये मामला सोमवार का है, इससे पहले भी इस हैचरी पर काफी विवाद हो चुका है। दोनों पक्ष एक ही परिवार
.
पहले भी हुआ था दोनों के बीच विवाद मुर्गी फार्म के मालिक भरत जागलान ने बताया कि गांव अदीयाना निवासी रॉबिन दहिया फिलहाल पानीपत रहता है, उसका इस मुर्गी फार्म पर पहले भी विवाद हो गया था। जिसमें रॉबिन दहिया ने अपनी गलती मानते हुए समझौता कर लिया था। रॉबिन दहिया ने मुर्गी फार्म हमारे हवाले कर दिया था। यह फॉर्म हमें जर्जर हालत में मिला था। मुर्गी फार्म का बिजली बिल भी नहीं भरा था, जिसे रिपेयर करके दोबारा चालू किया था।
पीड़ित ने दी पुलिस को शिकायत शिकायतकर्ता भरत को फार्म पर रहने वाले किसी कर्मचारी ने फोन किया कि रॉबिन दहिया व उसके अन्य साथी फार्म में जबरदस्ती घुस आए हैं। सभी लोग हथियारों से लैस हैं रॉबिन के हाथ में रिवाल्वर है। सभी मजदूरों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मैं उसे समय पानीपत अपने मकान पर था। मैंने उसी समय पुलिस को 112 नंबर पर उक्त घटना की जानकारी दी और मैं गांव अटावला के लिए चला गया।
आरोप है कि जब शिकायतकर्ता मौके पर पहुंचा तो फार्म के गेट पर ही 8-10 बदमाशों ने उसे घेर कर नीचे गिरा लिया और उसके गले से सोने की चेन व हाथों से कड़े निकाल लिए। तभी रॉबिन ने रिवाल्वर हाथ में लेकर के पीड़ित को धमकी दी कि तेरा और तेरी लेबर का खात्मा ही कर देते हैं।
मुर्गियों के पानी में जहर घोलने के लिए कहा- पीड़ित ने बताया कि रॉबिन दहिया ने उसकी कान पर रिवाल्वर रख दिया और जैसे ही ट्रिगर दबाने लगा वह जबरदस्ती नीचे झुक गया वह बच गया। उसी समय पुलिस को आता देखकर रॉबिन ने अपने गुंडो से कहा कि जो जहर साथ में लाए थे, उसको पानी में डाल दो ताकि सारी मुर्गियां मर जाए। फिर वह हमे जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है।