पानीपत के थाना इसराना अंतर्गत गांव पुगथला के पास गांव बुआना लाखू की तरफ जा रहे पति पत्नी व छोटे बच्चे के साथ पैदल बुआना लाखू की तरफ आ रहे थे। पीछे से तेज गति से कार आई और उनको साइड मारकर तेज गति से निकल गई। तीनों सड़क पर गिरे और बेहोश हो गए। तीनों को
.
प्रतीकात्मक फोटो।
वाहन का इंतजार कर पैदल जा रहे थे बुआना लाखू
मामले के अनुसार पूजा देवी पत्नी धर्मेंद्र गांव इसराना निवासी ने बताया कि 3 नवंबर को भैया दूज के दिन मैं और मेरा पति छोटे बच्चे के साथ मेरे पिता के घर गांव बजाना गए थे। उसी दिन मेरा भाई भूपेंद्र हमें पुगथला बस अड्डे तक छोड़ कर गया। काफी देर व्हीकल का इंतजार करने के बाद हम पैदल बवाना लाखू की तरफ चल पड़े। कुछ ही दूरी पर गए थे कि एक तेज रफ्तार कार आई और हमें टक्कर मार कर निकल गई। हम सड़क पर गिर पड़े और बेहोश हो गए।
प्रतीकात्मक फोटो।
सिर की टूटी हड्डी
हमें किसी अनजान व्यक्ति ने तुरंत पीजीआई खानपुर में दाखिल कराया। डॉक्टर ने हमारी स्थिति को देखते हुए मेरे पति धर्मेद्र को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि उनके सिर की हड्डी टूटी हुई है। पूजा और बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। थाना इसराना पुलिस ने पूजा पत्नी धर्मेंद्र के बयान पर ना मालूम कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।