पानीपत में सड़क पर खड़ी गन्ने से भरी ट्राली में बाइक सवार टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। आज उसका पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
.
एएसआई संजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को हथवाला रोड पर हैचरी के नजदीक सड़क पर गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली में टकराने से रक्सेड़ा गांव के निवासी कमल (20 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गई। कमल वॉल पुट्टी का काम सीख रहा था और गांव से किसी निजी काम से शाम को 7 बजे के करीब शहर जा रहा था।
कमल के सिर में चोट आई।
टक्कर के बाद बाइक की तस्वीर।
जहां घना कोहरा होने की वजह से सड़क पर खड़ी गन्ने से भरी ट्राली में टकरा गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।