गांव बांध की एकता रानी जानकारी देते हुए।
हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना क्षेत्र में 2 साल पहले मारपीट कर घर से निकाली गई एक महिला 2 साल बाद ससुराल लौटी, तो ससुराल वालों ने पति आजाद, जेठ आनन्द, जेठानी सीमा, देवर अजय ने मारपीट कर घायल किया। महिला ने थाना इसराना में रिपोर्ट दर्ज कराई, तो सुन
.
पुलिस थाना इसराना, पानीपत।
पिता के समझाने पर लौटी थी वापस
गांव बांध निवासी महिला एकता रानी पत्नी आजाद सिंह ने डीएसपी को लिखित शिकायत में बताया कि लगभग 2 साल पहले मेरे एक लड़की पैदा हुई थी। लड़की पैदा होने के 1 महीने बाद मुझे मेरे जेठ, पति, जेठानी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था। मैं अपने पिता के घर चली गई थी। बीच में मेरे पिता ने समझौता करने की बहुत कोशिश की, ये लोग मान गए। मैं गांव बांध में 2 साल बाद फिर आ गई। गांव में बांध में आने के बाद इन्होंने मेरे साथ फिर से मारपीट की।
पुलिस ने 15 दिन में नहीं की सुनवाई
महिला ने कहा कि मेरे जेठ जेठानी ने मेरे सिर में डंडा मार कर सिर फोड़ दिया। जब मैने थाना इसराना में रिपोर्ट दर्ज कराई और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, परंतु लगभग 15 दिन से मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। मेरे ससुराल वाले दबंग आदमी हैं। मेरा देवर प्रॉपर्टी का काम करता है। मेरा देवर अपने पास बंदूक रखता है। बंदूक दिखाकर डराता है कि समझौता कर ले, नहीं तो जान से मार दूंगा। डीएसपी ने महिला की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए थाना इसराना को मार्क कर कानूनी कार्रवाई की।