Pandit Pradeep Mishra Controversy; Sirsa Gopal Kanda Vs Gokul Kanda Election Fight | हरियाणा चुनाव के बीच पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा रुकवाई: कांग्रेस ने आयोग से की शिकायत, गोपाल कांडा बोले- इन्हें संत-महात्माओं से नफरत – Sirsa News

गोकुल सेतिया के पिता राहुल सेतिया और गोपाल कांडा के भाई गोबिंद कांडा।

हरियाणा में चुनाव के बीच कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को लेकर घमासान मच गया है। सिरसा में आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पंडित प्रदीप मिश्रा का 2 घंटे का धार्मिक कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम को लेकर शहर में प्रचार प्रसार किया गया।

.

इसको लेकर सेतिया परिवार ने चुनाव आयोग से शिकायत की, जिसके बाद चुनाव आयोग के हस्तक्षेप के बाद तारा बाबा कुटियां में गोपाल कांडा परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा। बकायदा कुटिया में पुलिस बल तक तैनात किया कर दिया गया। पंडित प्रदीप मिश्रा से जिला निर्वाचन अधिकारी ने बात की और उनको चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए कार्यक्रम में न आने को कहा।

इसके बाद प्रदीप मिश्रा कार्यक्रम में नहीं आए। कार्यक्रम रद होने के बाद से ही कांडा परिवार सेतिया परिवार पर हमलावर है। वहीं सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया के पिता राहुल सेतिया ने आरोप लगाया कि कांडा परिवार धर्म के नाम पर वोट बंटौरना चाह रहा है मगर वह ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कार्यक्रम की अनुमति देने पर प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े किए।

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा।

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा।

जाने कार्यक्रम को लेकर किसने क्या कहा…

राहुल सेतिया बोले-धर्म के नाम पर वोट मांगे जा रहे राहुल सेतिया ने कहा- तारा बाबा जब कुटिया में थे तो बिल्कुल शोर नहीं करने देते थे क्योंकि उनकी तपस्या पर खलल पड़ता था। मगर इन्होंने (गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा) कुटिया को राजनीतिक अड्‌डा बना लिया है। सभी ने देखा है कि इनकी इनेलो के साथ गठजोड़ की बैठक कुटिया के स्टेज पर हुई है।

इन्होंने सोशल मीडिया पर प्रचार किया है कि प्रदीप मिश्रा आ रहे हैं 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक। सिरसा में धारा 163 लगी हुई है। कोड ऑफ कंडक्ट लगा हुआ है। उसके बावजूद ये लोग कैसे कर सकते हैं। कैसे प्रशासन ने मंजूरी दे दी। प्रशासन बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा बल्कि इनका साथ दे रहा है। मैं चुनाव आयोग से अपील कर करता हूं कि सिरसा पर खासतौर पर ध्यान दिया जाए।

गोबिंद कांडा बोले-एक परिवार संत महात्मा से नफरत करता है राहुल सेतिया के आरोपों पर गोबिंद कांडा ने वीडियो मैसेज जारी कर जवाब दिया। गोबिंद कांडा ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा को सिरसा की तारा बाबा कुटिया में आकर माथा टेकना था और यहां सिरसा के मेरे परिवार के सामने दो घंटे बाबा भोले नाथ का गुणगान करना था।

मगर सिरसा के कुछ शरारती तत्वों ने और श्री सेतिया परिवार ने एक शिकायत प्रशासन से की और कहा की यह कार्यक्रम रद्द होना चाहिए। इनको मंजूरी नहीं मिलनी चाहिए। इस कारण प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी। हवाई जहाज बुक हो चुका था। हमारे डीसी और एसपी साहब ने डायरेक्ट प्रदीप मिश्रा को फोन कर कहा कि आप यह अच्छा नहीं कर रहे, सिरसा में मत आएं। एक ऐसा परिवार जो संत महात्माओं से नफरत करता है।

गोपाल कांडा बोले-मेरे खिलाफ 3 हजार शिकायतें की वहीं गोपाल कांडा ने कहा- सेतिया परिवार ने 5-6 आदमियों को मेरे पीछे इसी काम के लिए लगा रखा है कि इसके खिलाफ इलेक्शन कमीशन में शिकायत करें। जैसे इन्होंने अपने केवी इंटरनेशनल स्कूल की मैडमों की छुट्‌टी करवाकर कह रखा है कि कांडा के खिलाफ वोट मांगों उसी तरह ही इन्होंने मेरे खिलाफ 5 से 10 लोगों को बैठा रखा है कि इसकी शिकायतें करते जाओ।

इन्होंने मेरे खिलाफ इलेक्शन कमिश्नर में तीन हजार शिकायतें की हुई हैं। खुद यह गलत काम करते हैं। वार्ड-वार्ड में जाकर पता कर सकते हैं कि क्या हाल हैं इनके। 10 कदम नंगे पैर चलकर कोई जैन साधु नहीं बन जाता।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *