panchkula visa fraud two arrested england job scam | पंचकूला में विदेश भेजने के नाम पर 10 लाख ठगे: इंग्लैंड का वर्ज वीजा दिलाने का दिया झांसा, कैथल के दो आरोपी अरेस्ट – Panchkula News


पुलिस गिरफ्त में पकडे़ गए आरोपी।

पंचकूला में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ठगने वाले गिरोह पर कार्रवाई की है। DCP सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

.

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि पंचकूला निवासी एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसे इंग्लैंड में वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी की गई थी। इस शिकायत पर थाना रायपुररानी में 20 अगस्त 2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 420, 120-बी तथा इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

3 दिन का रिमांड मिला

जांच की जिम्मेदारी एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट इंचार्ज योगविन्द्र सिंह और जांच अधिकारी गुरबचन सिंह को सौंपी गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों सतपाल सिंह निवासी जिला कैथल और कृष्ण कुमार निवासी कैथल को 24 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को वीरवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

एजेंट से रहें सावधान : DCP सृष्टि गुप्ता

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा पुलिस आमजन से अपील करती है कि विदेश में नौकरी या वीजा दिलाने का दावा करने वाले किसी भी फर्जी एजेंट या संस्था के झांसे में न आएं। हमेशा केवल लाइसेंस प्राप्त और अधिकृत एजेंसियों से ही संपर्क करें। ऐसे मामलों में ठगी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। हमारा उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित रखना और उनके मेहनत की कमाई को ठगों से बचाना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *