Panchkula sweet box manufacturing company Fraud 6.5 lakh | पंचकूला में डब्बे बनाने वाली कंपनी के साथ फर्जीवाड़ा: ड्राइवर और गेटमैन 16.5 लाख लेकर फरार, आरोपियों ने फोन पर कबूली वारदात – Chandigarh News


थाना जीरकपुर प्रभारी जसकंवल सिंह

पंचकूला के जीरकपुर में मिठाइयों की पैकिंग के डिब्बे बनाने और सप्लाई करने वाली कंपनी में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। कंपनी के सेल्स मैनेजर नवदीप ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि कंपनी के ड्राइवर सुखबीर सिंह और गेटमैन मनपिंदर सिंह ने मिलकर करीब स

.

राज्यों से पेमेंट इकट्ठा करने के दौरान दिया वारदात को अंजाम शिकायत के मुताबिक, लुधियाना स्थित के.बी. प्रिंट पैक बी कंपनी के सेल्स मैनेजर नवदीप हरियाणा के विभिन्न शहरों जींद, रोहतक, रेवाड़ी, गुड़गांव, करनाल आदि—से डिब्बों की सप्लाई का भुगतान इकट्ठा करने गए थे। ड्राइवर सुखबीर सिंह उनके साथ था। नवदीप के अनुसार, जब वह पैसे इकट्ठा कर रहे थे, तो सुखबीर और मनपिंदर ने साजिश के तहत साढ़े 16 लाख रुपए की रकम लेकर फरार हो गए।

पैसे मांगने पर गाली-गलौज और कबूलनामा कंपनी मालिक को सूचना देने के बाद नवदीप ने दोनों आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की। इस पर सुखबीर और मनपिंदर ने फोन पर न केवल गाली-गलौज की, बल्कि वॉयस मैसेज के जरिए लाखों की रकम हड़पने की बात भी कबूल की।

पुलिस ने दर्ज किया मामला थाना जीरकपुर प्रभारी जसकंवल सिंह सेखों ने बताया कि सेल्स मैनेजर नवदीप की शिकायत पर आरोपियों सुखबीर सिंह (जिला बरनाला निवासी) और मनपिंदर सिंह (जिला सिरसा निवासी) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों फिलहाल लुधियाना में रहते हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

आरोपियों की पहचान सुखबीर सिंह और मनपिंदर सिंह दोनों कंपनी में लंबे समय से काम कर रहे थे। पुलिस का मानना है कि वारदात को पहले से सोची-समझी योजना के तहत अंजाम दिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की गतिविधियों और ठिकानों का पता लगाने में जुटी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *