पंचकूला में नौकर ने घर में चोरी की। नौकर, जिसे महज 15-20 दिन पहले ही नौकरी पर रखा गया था, ने परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया। इसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर घर से करीब 20 लाख रुपए की चोरी कर ली।
.
घटना सेक्टर-11 की है। पीड़ित परिवार के मुताबिक, नेपाली मूल के नौकर ने घर से 20 तोले सोने के जेवरात समेत कीमती सामान चुराया। चोरी के सबूत मिटाने के लिए आरोपी घर का CCTV रिकॉर्डिंग सिस्टम भी अपने साथ ले गए। बेहोश मिले परिवार के सदस्यों को तत्काल सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पंचकूला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी नौकर और उसके साथियों की तलाश में जुटी है।