Panchkula Sanatan Manch peace march update | पंचकूला में सनातन मंच निकालेगा शांति मार्च कल: स्वामी विकास बोले- इजाजत मिली तो बांग्लादेश के नरसंहार को हम रोक देंगे – Panchkula News


प्रेस वार्ता करते सनातन सुरक्षा मंच के संत

पंचकूला में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से संतों और सनातन धर्म के लोगों में रोष है। बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ पूरे भारत में प्रदर्शन हो रहा है। इसी कड़ी में सनातन सुरक्षा मंच की ओर से मंगलवार को शांति मार्च निकाला जाएगा। सोमवार को सना

.

अग्नि अखाड़ा के महामंडेश्लवर स्वामी संपूर्णानंद महाराज ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है, वो निंदनीय है और इसे हम सहन नहीं करेंगे। डॉ. स्वामी विकास जी महाराज ने कहा संत शास्त्र पढ़ना जानता है, तो शस्त्र उठाना भी जानता है।

अग्नि अखाड़ा के महामंडेश्लवर स्वामी संपूर्णानंद महाराज ने कहा कि मंगलवार को सुबह 10 बजे शहीद मेजर संदीप सांखला मेमोरियल पार्क से उपायुक्त कार्यालय तक शांति मार्च निकालकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार से सभी लोगों में रोष है। स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज ने कहा कि जब तक सनातन सुरक्षित है पूरा विश्व सुरक्षित है। अगर हमारा धर्म ही सुरक्षित नहीं रहा तो कोई भी देश सुरक्षित रहने वाला नहीं है।

महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार को देखकर हम मौन नहीं रह सकते। बांग्लादेश में बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और धर्म को मानने वालों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत शांति चाहता है, पूरा विश्व भारत की ओर देखता है। हमारी कार्य प्रणाली और हमारी विचारधारा पूरे विश्व में शांति स्थापित करने की रही है। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी उग्रता की बात नहीं की है।

उन्होंने समाज के सभी श्रेष्ठ लोगों से शांति मार्च अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह किया।स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज ने कहा कि 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना की सरकार के तख्ता पलट के तुरंत बाद सबसे पहले हिंदुओं पर हमला शुरू हुआ। जमात ने कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेकर हिंदुओं को टारगेट करना शुरू कर दिया जो अब तक जारी है। इस्कॉन के स्वामी चिन्मय दास जी को अरेस्ट कर लिया गया। उन्होंने मोदी सरकार से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है। डॉ. स्वामी विकास जी महाराज ने कहा कि सरकार हमें बांग्लादेश जाने की इजाजत दें तो हम सेना के रूप में बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार को रोक देंगे।

इस मौके पर आचार्य चिन्मय मिशन से ब्रह्मचारिणी कालिंदी चैतन्या, डॉ. स्वामी विकास दास जी महाराज, महामंडलेश्वर भागवत रतन, डॉ. रमणीक कृष्ण जी महाराज वृंदावन, जितेंद्र चेयरमैन श्री गुरु रविदास मंदिर पिंजौर, संदीप बैंस प्रेसिडेंट श्री गुरु रविदास मंदिरए पिंजौर, सुखजिंदर सिंह मेंबर हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *