![]()
पंचकूला के पिंजाैर मंदिर, जहां से दानपात्र चोरी।
पंचकूला में माता मंदिर में रखा दानपात्र चोरी हो गया। दानपात्र चोरी होने की शिकायत कमेटी सदस्यों ने पिंजौर थाना पुलिस को देते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आसपास के एरिया में लगे CCTV की जांच में जुटी है।
.
पिंजौर में विराट नगर स्थित माता मंदिर का दानपात्र किसी ने चोरी कर लिया। चोरी का पता लगने पर आश्रम के लोगों ने आसपास दानपात्र की खोज की तो दानपात्र आश्रम की चारदीवारी के बाहर टूटा हुआ मिला। दानपात्र खाली थी, जिसमें से कैश आरोपी चोरी कर ले गए। डॉ. मनीषा ने शिकायत देते हुए बताया कि चोरी की वारदात को रात के समय अंजाम दिया गया है। सुबह जब श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे तो घटना का पता लगा।
मामले की चल रही जांच : ASI रोशनलाल
पिंजौर थाना के जांच अधिकारी ASI रोशनलाल ने बताया कि मंदिर कमेटी के सदस्य की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। खाली दानपात्र बरामद हुआ है। कमेटी सदस्यों ने अभी कैश क्लियर नहीं किया है कितना चोरी हुआ है। चोरी को लेकर उनकी टीम जांच में जुटी हुई है। आसपास के एरिया में सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।
