Panchkula Hero of the Week 8  Police Officer honored | पंचकूला पुलिस के 8 जवान बने हीरो ऑफ द वीक: प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, आयुक्त ने सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं – Chandigarh News


पंचकूला पुलिस आयुक्त के साथ सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मचारी

पंचकूला पुलिस आयुक्त ने ‘हीरो ऑफ द वीक’ कार्यक्रम के तहत 8 पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में 6 पुलिसकर्मी उपस्थित थे, जबकि अन्य दो पुलिसकर्मी सरकारी काम के चलते बाहर गए हुए थे।

.

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार ने पुरस्कृत पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने पुलिस आयुक्त के सामने मौजूदा कार्यप्रणाली में सुधार के लिए सुझाव रखे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को भविष्य में भी इसी तरह से बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इन पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियों में सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई गोपाल चंद, एएसआई अनिल कुमार, एएसआई रविशेर, महिला एएसआई सुनीत देवी, मुख्य सिपाही कंवरपाल, और सिपाही अमित कुमार शामिल हैं।

बता दें कि, कानून व्यवस्था में सुधार लाने, आम जनता को बेहतर पुलिसिंग का अनुभव देने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम “हीरो ऑफ द वीक” की शुरुआत की गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *