Panchkula Dussehra festival CM Naib Singh Saini Ravana Dahan | पंचकूला में नायब सैनी ने किया रावण दहन: बटन दबाते ही लगी पुतले में आग, कार्यवाहक सीएम बोले- सुसंस्कृत समाज का निर्माण हो – Panchkula News

पंचकूला में जलता रावण का पुतला।

शनिवार को पंचकूला पहुंचे कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी ने रावण के पुतले का दहन किया। विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन अधर्म, अन्याय, असत्य व अत्याचार पर धर्म, न्याय, सत्य और सदाचार की शाश्वत जीत का पर्व है, जो सभी को अपने अं

.

उन्होंने कहा कि आज के दिन हम अपने अन्दर की बुराइयों का त्याग करनें का संकल्प लें, जिससे सभ्य और सुसंस्कृत समाज का निर्माण हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन बड़ा ही गर्व और गौरव का दिन है। इस महापर्व को सभी मिलजुल कर संस्कृति और संस्कारों के साथ मनाते हैं। इस दिन श्रीराम ने लंका पर विजय प्राप्त की थी। भगवान श्रीराम का आशीर्वाद सब पर बना रहे और प्रदेश में आर्थिक खुशहाली तथा समृद्धि आए।

कार्यवाहक सीएम को सम्मानित करते आयोजक

कार्यवाहक सीएम को सम्मानित करते आयोजक

मुख्यमंत्री ने आज जिला पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर रावण दहन प्रक्रिया पूरी की। इससे पहले श्रीराम और रावण संवाद का बेहतरीन मंचन किया गया, जिसमें रावण और श्री राम की सेनाएं युद्ध के मैदान में आमने सामने खड़ी थी और बहुत शानदार चौपाइयों से लोगो का ज्ञानवर्धक कर रही थी। बड़ा ही मनोरम दृश्य देखकर सभी दर्शक भावविभोर हो गए।

लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नायब सैनी

लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नायब सैनी

बटन दबाकर रावण दहन करते नायब सैनी

बटन दबाकर रावण दहन करते नायब सैनी

माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला का कई दिनों तक सुंदर प्रदर्शन किया गया और आज ट्राइसिटी के सबसे बड़े 151 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट को 5 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *