Panchkula Dussehra Celebrations: 3 Women’s Jewellery Snatched Crowd | पंचकूला दशहरा उत्सव: भीड़ में 3 महिलाओं के गहने छीने: नाबालिग स्नेचर पकड़ा, परिवार से बिछुड़े 2 बच्चे, पुलिस ने मिलवाए – Panchkula News

पंचकूला दशहरा मैदान पर सुरक्षा का जायजा लेते हुए डीसीपी सृष्टि गुप्ता।

हरियाणा के पंचकूला में शालीमार ग्राउंड पर आयोजित विशाल कार्यक्रम के दौरान भीड़ में काफी घटनाएं हुई। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से घटनाएं तुरंत ट्रैस हो गई। भीड़ में 3 महिलाओं से उनके जेवर छीन लिए गए तो 2 बच्चे भी परिवार से बिछुड़ गए थे।

.

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि भीड़ में तीन महिलाओं से आभूषण छीनने वाले 13 वर्षीय नाबालिग स्नैचर को मौके पर ही पकड़ लिया गया। जिसमें मुख्य सिपाही सूरजभान की भूमिका रही। सूरजभान ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिग को मौके से ही पकड़ लिया। वहीं मेले में खोए एक 10 वर्षीय बच्चे को जो कि अपनी मां से बिछड़ गिया था। पुलिस ने तुरंत तलाश कर उसकी मां से मिलवाया। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को भीड़भाड़ के बीच से सुरक्षित पंडाल तक पहुंचाया गया।

बच्ची को परिजनों से मिलवाते हुए सेक्टर 2 चौकी इंचार्ज तजिंदर पाल सिंह।

बच्ची को परिजनों से मिलवाते हुए सेक्टर 2 चौकी इंचार्ज तजिंदर पाल सिंह।

9 वर्षीय बच्ची को तलाशा सेक्टर 2 चौकी इंचार्ज तजिंदर पाल सिंह जब गेट पर ड्यूटी कर रहे थे तभी एक महिला ने बताया कि उसकी 9 वर्षीय भतीजी खो गई है पुलिस ने आसपास के सभी दुकानदारों से पता किया बाद में जानकारी जुटाकर चला खोई हुई बच्ची को परिजनों से मिलवा दिया गया।

मेले में पहुंची करीब 50 हजार की भीड़ शालीमार ग्राउंड पर आयोजित दशहरा मेले में करीब 50 हजार की भीड़ पहुंची थी। वहीं 500 से ज्यादा वीआईपी की मौजूदगी रही। सीएम नायब सैनी के पहुंचने से पहले व्यवस्था बनाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *