पंचकूला में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला सैक्टर-16 के बुढ़नपुर गांव से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया और 1 लाख 28 हजार 888 रुपए ठग लिए।
.
नवीन कुमार ने बताया कि उसे टेलीग्राम पर एक मैसेज मिला, जिसमें ऑनलाइन टास्क पूरा करने और कम समय में मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। इस मैसेज के जरिए उसकी बातचीत रितिका वर्मा नामक महिला से हुई।
महिला ने 2 हजार रुपए इन्वेस्ट करने की बात कही, और कुछ ही समय में उसे 3 हजार रुपए वापस मिले। इस ट्रांजैक्शन से नवीन को भरोसा हो गया और उसने आगे पैसे इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया।
परिवार के खातों से भी पैसे इन्वेस्ट किए
महिला ने नवीन को ज्यादा रकम इन्वेस्ट करने का झांसा दिया। उसने अपने खाते से 7 हजार रुपए, पत्नी के खाते से 33 हजार रुपए और भाई के खाते से 50 हजार और 38 हजार रुपए मिलाकर कुल 1 लाख 28 हजार 888 रुपए इन्वेस्ट किए।
रुपए मांगने पर नहीं मिला सही जवाब
जब नवीन ने अपने पैसे वापस मांगे, तो साइबर ठगों ने न तो पैसे लौटाए और न ही कुछ जवाब दिया। ठगी का एहसास होने पर नवीन ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।