पंचकूला में तोड़ा गया कार का शीशा।
पंचकूला में कार का शीशा तोड़कर व नेटवर्क कंपनी के टाॅवर से बैटरी चोरी हुई हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के एरिया में CCTV चेक कर रही है।
.
पंचकूला के टगरा गांव निवासी प्रतीक शर्मा ने बताया कि वह फाइनेंस कंपनी में जॉब करता है। 25 अक्टूबर को वह दोस्त की सगाई में गया हुआ था। उसने पार्किंग में गाड़ी खड़ी की। करीब 5 घंटे बाद वह वापस आया तो गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और कार से लैपटाॅप चोरी मिला। किसी ने गाड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर उसका लैपटाॅप चोरी कर लिया। पंचकूला पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धारा 303, 324(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मोबाइल टॉवर का पैनल, जहां से बैटरी चोरी हुई।
टाॅवर से 24 बैटरी ले गए चोर
पंचकूला के ढंढारू गांव में इंडस कंपनी के टॉवर की 24 बैटरी चोरी हो गई। कंपनी के सुपरवाइजर राव कासिम ने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम को 4 बजे उनके पास लौ बैटरी का अलार्म आया तो उन्होंने टॉवर पर जाकर देखा। जहां पर 300 एएच की 24 बैटरी चोरी हो चुकी थी। कपंनी सुपरवाइजर की शिकायत पर पुलिस ने धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी रवि शेर ने बातया कि आसपास के एरिया के CCTV चेक किए जा रहे हैं।
