Panchkula Bataur eye treatment | free Cataract operation | पंचकूला में हुआ निशुल्क आंखों का इलाज: मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर लगाए गए लेंस, फ्री में चश्मे भी बांटे गए – Panchkula News


मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करवाने के बाद

पंचकूला में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मोतियाबिंद से पीड़ित 20 मरीजों का सफल ऑपरेशन कर उनमें लेंस प्रत्यारोपित किए गए। यह शिविर गांव बतौड़ में लगी थी।

.

समाजसेवी अवतार सिंह और पूर्व सरपंच लक्ष्मण दास के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में आंखों की जांच और नि:शुल्क चश्मे भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में मौजूद हेम सिंह राणा, एडवोकेट मनीष कुमार, ओमप्रकाश शास्त्री और कैप्टन सतपाल राणा ने समाज के सक्षम लोगों से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया।

इस सफल आयोजन के बाद, शिविर के आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प लिया है। यह शिविर सामाजिक सहयोग का एक बेहतरीन उदाहरण बनकर उभरा है, जिसने यह साबित किया कि समाज के सहयोग से कैसे जरूरतमंद लोगों का जीवन बदला जा सकता है।

शिविर में ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों में शेर सिंह, सतपाल, जैमल दीन, जय सिंह, जसबीर, गुरदेवी और कमला देवी जैसे स्थानीय निवासी शामिल थे। इन मरीजों ने बताया कि निजी अस्पतालों में इन ऑपरेशनों पर हजारों रुपए खर्च होते, जो उनके लिए संभव नहीं था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *