पंचकूला में चालान काटते ट्रेफिक पुलिस के जवान
सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए पंचकूला पुलिस ने सोमवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान गलत लाइन ड्राइविंग करने वाले 59 वाहन चालकों के चालान किए गए।
.
पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुंजीत कपूर और पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे हरदीप सिंह दून के आदेशानुसार, पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के दिशा-निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अभियान के तहत पुलिस ने स्पष्ट किया कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
गलत लाइन में चलने पर होगी कार्रवाई : पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए कि भारी और गति-प्रतिबंधित वाहन बाईं लाइन में ही चलें। इससे ओवरटेक के दौरान किसी वाहन चालक को परेशानी न हो और सड़क हादसों को रोका जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई वाहन चालक निर्धारित लेन का उल्लंघन करता है या गलत दिशा में गाड़ी चलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि तेज रफ्तार और गलत दिशा में गाड़ी चलाने के कारण सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पंचकूला पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि लाइन बदलते समय हमेशा टर्न इंडिकेटर का इस्तेमाल करें और कभी भी बिना संकेत के लाइन न बदलें, क्योंकि इससे गंभीर दुर्घटना हो सकती है।