Panchayat’s ‘Vikas’ said- now we will show the love of Bastar | पंचायत फेम ‘विकास’ शादी पर बोले-नीला ड्रम याद आता है: रायपुर में कहा-गांव से हूं इसलिए किरदार जी पाता हूं, अब बस्तर का इश्क दिखाएंगे – Chhattisgarh News

पंचायत वेब सीरीज फेम विकास यानी चंदन राय ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।

पंचायत वेब सीरीज के विकास यानी चंदन राय रायपुर में हैं। वे फिल्म RJ बस्तर की शूटिंग के लिए रायपुर पहुंचे हैं। अगले 2 दिन वो रायपुर में ही रहेंगे। इसके बाद आगे की शूटिंग के लिए जगदलपुर जाएंगे। शूटिंग के बीच एक्टर चंदन राय ने दैनिक भास्कर से अपने करियर

.

उन्होंने मुंबई में स्ट्रगल के किस्से साझा किए। अपने फेमस किरदार को लेकर उन्होंने कहा कि लाइफ में मुझे गांव से आने का प्रिविलेज मिल रहा है। फुलेरा के इलेक्शन के बाद अब बस्तर का इश्क दिखाएंगे। शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीला ड्रम और मेघालय याद आ जाता है। पढ़िए पूरा इंटरव्यू…

एक्टर चंदन राय ने अपने करियर और आगे के प्रोजेक्ट्स पर दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।

एक्टर चंदन राय ने अपने करियर और आगे के प्रोजेक्ट्स पर दैनिक भास्कर से खास बातचीत की।

सवाल: फिल्म RJ बस्तर के बारे में कुछ बताइए?

जवाब: इस फिल्म में आपको सिर्फ इश्क दिखेगा। एक ऐसे लड़के की कहानी, जिसकी जिंदगी में मेहनत-मजदूरी और प्यार के अलावा कुछ नहीं है। यह फिल्म मुझे इसलिए अच्छी लगी क्योंकि इसमें किरदार के साथ बस्तर जुड़ा हुआ है। बस्तर को अभी तक हम इस तरह से देखते आए हैं कि यह लाल रंग से रंगा हुआ है। मैं चाहता हूं कि बस्तर के इश्क का रंग भी लोग देखें।

सवाल: आपने IIMC से पढ़ाई की, कुछ समय तक पत्रकारिता की, फिर एक्टिंग की दुनिया में कैसे चले गए?

जवाब: मेरा बचपन से एक ही ख्वाब था। मैं जब भी कोई सीरियल देखा, फिल्म देखा, तो उसमें खुद को एक्टर के तौर पर इमैजिन करता। बचपन में ही तय कर लिया था कि एक्टर ही बनना है। लेकिन यह था कि परिवार वालों से पैसे नहीं मांगने थे, सोचा पैसे कैसे कमाया जाए। इस तरह से दोस्तों से बातचीत हुई तो पत्रकारिता ही कुछ ऐसा लगा, जिसमें लाइट कैमरा का मिश्रण था। इसलिए पत्रकारिता की लाइन में चला गया।

सवाल: आप कब मुंबई आए और फिर कैसे आपका करियर शुरू हुआ?

जवाब: जॉब करते हुए मुझे यह समझ में आया कि हिंदी पत्रकारिता में बहुत ज्यादा पैसा नहीं है। मैं वहां पर राशिफल लिखता था। और मुझे यह काम बड़ा बोरिंग सा लगता था। खुद ही अपने मन से लोगों की राशि के बारे में लिख दिया करता था। और ऑफिस में हेडफोन लगाकर गाना सुना करता था। साल 2017 चल रहा था, जोकि 17 मेरा लकी नंबर था, मैंने तय किया कि बस अब नौकरी छोड़नी है।

मेरे डेस्क के बगल में एक लड़की बैठती थी। उसे बताया कि मैं जा रहा हूं नौकरी छोड़कर, लैपटॉप बंद किया और मुंबई चला आया।

सवाल: मुंबई में शुरुआत कैसी रही? स्ट्रगल कितना था?

जवाब: जब मैं मुंबई गया, मेरे पास कुछ 90 या 95 हजार रुपए थे। जो 4 महीने में खत्म हो गए। अच्छी बात थी कि इन 90 हजार में से मैंने कुछ दोस्तों को उधारी दे रखा था। मुझे मालूम था मुंबई जाऊंगा तो बुरा वक्त देखना पड़ेगा, लेकिन कॉन्फिडेंस भी था कि मुझे एक्टिंग में मौका मिलेगा ही।

जिन दोस्तों को उधारी दिया था। उनसे ही बाद में फोन करके पैसे मांग लिया करता था कि भाई खाने के पैसे नहीं है, पैसे भेज दो। मैं बुरे वक्त में उनकी मदद की थी तो इस नाते वह मेरी मदद कर देते थे। इस तरह से शुरुआत हुई। फिर सीरियल्स में रोल मिले और मैं आगे बढ़ता गया।

शादी के सवाल पर चंदन ने कहा कि-मुझे अभी शादी का सोचने पर नीला ड्रम और मेघालय याद आ जाता है।

शादी के सवाल पर चंदन ने कहा कि-मुझे अभी शादी का सोचने पर नीला ड्रम और मेघालय याद आ जाता है।

सवाल: पंचायत में विकास, सहायक सचिव का किरदार निभाया है। क्या इस सीरीज में कोई दूसरा कैरेक्टर प्ले करना चाहते थे?

जवाब: मुझे लगता है कि सीरीज के सारे कैरेक्टर्स बहुत बेहतरीन हैं। मैं लंबे समय से विकास का कैरेक्टर निभा रहा हूं। अब मुझे यह कैरेक्टर ही सबसे ज्यादा पसंद आने लगा है।

सवाल: जिस गुट में आप हैं, वह अब चुनाव हार चुका है। अब आपका क्या होगा?

जवाब: हां, हम चुनाव हार गए हैं। लेकिन अभी मैंने आगे वाली स्क्रिप्ट पढ़ी नहीं है। पर इतना जरूर है कि बनराकस और नीचे गिरेगा। बदला लेगा, परेशान करेगा और पता नहीं क्या-क्या। जो भी होगा आपको और मजा आएगा।

सवाल: आपको लगता है कि गांव से आने का फायदा आपको अपने किरदार को बेहतर बनाने में मिला है?

जवाब: मुझे लगता है सिर्फ किरदार ही नहीं, पूरी लाइफ में मुझे ही गांव से आने का प्रिविलेज मिल रहा है। मुझे लगता है कि मैं जो किरदार निभा रहा हूं, कैरेक्टर को बेहतर पकड़ पाता हूं। क्योंकि पहले ही उन समस्याओं को मैंने देखा है। उस लाइफ को मैंने देखा है। बिहार में एक गांव है महनार, वहां से मैं आता हूं। आम आदमी की समस्या को मैं समझ रहा हूं। इसका फायदा मिलता है।

सवाल: आपको लगता है कि OTT के आने के बाद, थिएटर में जाने वाले लोगों की संख्या कम हुई है?

जवाब: मुझे लगता है कि ओटीटी ने नए लोगों को मौका दिया है, लेकिन इससे थिएटर पर कोई बहुत बड़ा इम्पैक्ट पड़ा है या इम्पैक्ट पड़ रहा है ऐसा नहीं है। लोग थिएटर जा रहे हैं। लोग अच्छा कंटेंट कंज्यूम कर रहे हैं। मूवी हाउसफुल हो रही है।

बस अंतर इतना है कि आब लोग कंटेंट देखना चाहते हैं, जिसमें खुद को कनेक्ट कर सके। वह दौर गया जब आप स्विट्जरलैंड की सरजमीं पर कोई लव सीन शूट कर रहे हैं और लोग उसको पसंद करेंगे।

सवाल: अभी तो आपका वक्त अच्छा चल रहा है, घर में आपसे शादी के बारे में जिक्र नहीं करते?

जवाब: देखिए मुझे लगता है शादी सबको करनी चाहिए, जब मौका बने तब कर लेना चाहिए। मुझे अभी शादी का सोचने पर नीला ड्रम और मेघालय याद आ जाता है। हंसते हुए आगे वह कहते हैं कि मैं भी शादी कर लूंगा जैसे ही मौका बन जाएगा।

…………………………………..

ये इंटरव्यू भी पढ़ें…

आशुतोष राणा बोले- रावण से लेनी चाहिए सीख: रायपुर में कहा- मित्रता देखकर किसी को जज नहीं कर सकते, शत्रु बड़ा हो तो ख्याति ज्यादा होगी

आशुतोष राणा ने कहा कि लोगों को रावण से सीख लेनी चाहिए। शत्रुता हमेशा योगी व्यक्ति के साथ करनी चाहिए।

आशुतोष राणा ने कहा कि लोगों को रावण से सीख लेनी चाहिए। शत्रुता हमेशा योगी व्यक्ति के साथ करनी चाहिए।

बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने कहा कि लोगों को रावण से सीख लेनी चाहिए। शत्रुता हमेशा योगी व्यक्ति के साथ करनी चाहिए। क्योंकि आपके मित्रों को देखकर कोई आपके व्यक्तित्व का आकलन नहीं कर सकता। आपका दुश्मन जितना पड़ा होगा, ख्याति और गरिमा उतनी बड़ी होगी। पढ़ें पूरी खबर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *