Panchayat servant arrested while taking 3 thousand rupees bribe | पंचायत सेवक को 3 हजार घूस लेते गिरफ्तार: कुआं मरम्मती योजना के लिए मांगी थी रिश्वत – Giridih News

गिरिडीह में धनबाद ACB की टीम ने एक पंचायत सेवक को 3 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। ACB की टीम ने जिले के पीरटांड़ प्रखंड के खरपोका पंचायत के पंचायत सचिव मो मंसूर आलम को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि ACB की टीम जब पीरटांड़ पहुंची तो मंसूर आलम प्रख

.

कुआं को लेकर बुक एमभी के आधार पर मांग रहा था पैसा

जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव मो मंसूर आलम द्वारा जहांगीर से उसके गांव के एक कुएं के मरम्मती की योजना का बुक किए एमभी के आधार पर बिल पास करने के नाम पर 3 हजार घूस की मांग कर रहा था। इस बात की सूचना जहांगीर ने धनबाद ACB टीम को दिया। बताया जाता है कि कुंआ मरम्मती की योजना 41 हजार की थी। योजना के इसी राशि के आधार पर बिल पास करने के लिए पंचायत सचिव ने 3 हजार घूस की मांग की थी। जिसे रंगे हाथ ACB की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *