7 मिनट पहलेलेखक: आकाश खरे
- कॉपी लिंक
आज अपना 57वां बर्थडे मना रहीं पामेला टीवी शो ‘बेवॉच’ से ग्लोबल स्टार बनीं थीं। उन्होंने इंडियन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के चाैथे सीजन में भी भाग लिया था।
सुपरमॉडल और हॉलीवुड स्टार पामेला एंडरसन आज अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं। 1989 में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत करने वालीं पामेला मशहूर प्लेबॉय मैगजीन के कवर पर सबसे ज्यादा नजर आने वाली मॉडल हैं। 1992 में उन्होंने टेलीविजन सीरीज ‘बेवॉच’ में केसी जीन पार्कर का रोल किया जिससे उन्हें असल फेम मिली।
हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ कई कंट्रोवर्सी में घिरी रही। बचपन में पिता से परेशान रहीं, फिर सेक्शुअल एब्यूज झेला। 6 शादियां कीं, पर कोई भी लंबे वक्त तक टिकी नहीं। पामेला इन सभी चीजों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ती रहीं। जानिए पामेला की कंट्रोवर्शियल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें…
टीनएज में पामेला एंडरसन कुछ इस तरह नजर आती थीं।
जुआरी-शराबी पिता ने किया परेशान
1967 में कनाडा में जन्मी पामेला की मां कैरोल एंडरसन वेट्रेस थीं। उनके पिता बैरी एंडरसन भट्टियों की मरम्मत का काम करते थे। पिता जुआरी और शराबी थे और आए दिन पामेला की मां के साथ मारपीट करते थे। ऐसे में पामेला, उनका भाई और मां, पिता से अलग होकर रहने लगने।
4 साल तक भाई को बचाने सेक्शुअल एब्यूज झेला
पामेला जब महज छह साल की थीं तब उनकी मां ने एक महिला को पामेला और उनके भाई की देखभाल करने के लिए रखा था। इस बेबी-सिटर ने ही पामेला काे सेक्शुअली एब्यूज किया। करीब 4 साल तक पामेला अपने भाई को बचाने के लिए यह सब सहती रहीं।
एक दिन वो उस बेबी-सिटर से इतनी प्रताड़ित हो गईं कि उन्होंने उससे कहा कि वो चाहती हैं कि वो मर जाए। अगले ही दिन, उस बेबी-सिटर की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। पामेला आज तक खुद को उसकी मौत का जिम्मेदार मानती हैं।
करियर के शुरुआती दिनों में पेरेंट्स के साथ पामेला।
बॉयफ्रेंड ने ही किया दोस्तों के साथ गैंग रेप
पामेला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि टीनएज में उन्हें हमेशा ‘बैड बॉयज’ ही पसंद आए। उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया। दूसरे बॉयफ्रेंड ने उन्हें चीट किया।
14 साल की उम्र में उन्होंने तीसरा बॉयफ्रेंड बनाया जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनका गैंग रेप किया। हालांकि पामेला मेंटली इतना स्ट्राॅन्ग थीं कि वो अपनी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए मेहनत करती रहीं। आखिरकार एक फुटबॉल मैच के दौरान उनका जीवन पूरी तरह बदल गया।
प्लेबॉय ने 22 की उम्र में दिया कवर गर्ल बनने का ऑफर
इसी साल 22 साल की उम्र में पामेला को मशहूर प्लेबॉय मैगजीन की तरफ से कॉल आई। मैगजीन उन्हें अपनी कवर गर्ल बनाना चाहती थी। वैसे तो पामेला अब तक रिकॉर्ड 14 बार इस मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवा चुकी हैं, पर इसकी शुरुआत आसान नहीं थी।
एयरपोर्ट पर पकड़ी गईं, बस से तय किया अमेरिका का सफर
पामेल को इस शूट के लिए कनाडा से लॉस एंजिल्स जाना था। उन्होंने एक्साइटमेंट में एयरपोर्ट ऑफिशियल्स को बता दिया कि वो अमेरिका में शूट करने जा रही हैं। बतौर कनैडियन पामेला को अमेरिका में काम करने की इजाजत नहीं मिली। ऑफिशियल्स ने उन्हें फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया।
पामेला ने पूरे आउटफिट्स चेंज किए और दूसरी फ्लाइट से अमेरिका जाने की कोशिश की, उन्हें फिर से पकड़ लिया गया। इसके बाद उन्होंने बस से कनाडा से अमेरिका तक का सफर तय किया। इस दौरान पूरे रास्ते वो दुआ करती रहीं कि बॉर्डर चेकिंग के दौरान वो पकड़ी ना जाएं।
पामेला, रिकॉर्ड 14 बार प्लेबॉय मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवा चुकी हैं।
डायरी में लिखा- आसान नहीं था यह बोल्ड फोटोशूट
पामेला जब अमेरिका में प्लेबॉय मेंशन पर पहुंची तो वहां की चकाचौंध भरी जिंदगी देखकर उनकी आंखें खुली रह गईं। उन्होंने अपनी डायरी में लिखा, ‘मैं उस जगह को देखकर हैरान थी। अचानक मैंने खुद को दुनिया के मशहूर सेलेब्स और खूबसूरत महिलाओं के बीच घिरा हुआ पाया। इसके बाद मैंने खुद को ट्रांसफॉर्म करने का फैसला किया।’
यकीनन बचपन से मोलेस्ट होती आ रहीं पामेला काफी शर्मीली और शांत हो चुकी थीं। उनके लिए प्लेबॉय जैसी बड़ी मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाना आसान नहीं था। पामेला ने डायरी में लिखा कि पहली बार जब वो प्लेबॉय के लिए फोटोशूट कर रही थीं तब उन्हें अपनी लाइफ की डार्केस्ट चैलेंजेंस का सामना करना पड़ा।
1990 में पामेला प्लेमेट बनकर प्लेबॉय मैगजीन का पर्मानेंट हिस्सा बन गईं। इस डील के बाद उन्होंने लॉस एंजिल्स में अपार्टमेंट खरीदा और वहीं शिफ्ट हो गईं।
सिल्वेस्टर स्टेलोन ने दिया था विवादित ऑफर
पूरी दुनिया के साथ-साथ हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन भी पामेला के दीवाने थे। उन्होंने पामेला को एक ऑफर भी दिया था। उन्होंने वादा किया कि अगर वह उनकी गर्लफ्रेंड बनने के लिए तैयार हो जाती हैं, तो वो पामेला को एक पोर्श और एक घर देंगे। पामेला ने सिल्वेस्टर के इस ऑफर को ठुकरा दिया था।
मुलाकात के 4 दिन बाद टाॅमी ली से शादी कर ली
आखिरकार 1994 में पामेला उस लड़के से मिलीं जो उन्हें पाने के लिए सब कुछ करने को तैयार था। यह लड़का कोई और नहीं बल्कि अमेरिकन म्यूजिशियन टॉमी ली था। दोनों की मुलाकात एक क्लब में हुई।
टॉमी ने पामेला को प्रपोज करते हुए उन्हें डायमंड रिंग की जगह दोस्त की स्कल रिंग पहना दी। सिर्फ 4 दिनों की मुलाकात में ही पामेला ने टॉमी से शादी कर ली। अपनी शादी पर उन्होंने शॉर्ट्स के साथ बिकिनी पहनी थी।
पहले पति म्यूजिशियन टॉमी ली के साथ पामेला।
पामेला की शादी की तस्वीर।
घर से चाेरी हुआ पति के साथ सेक्स टेप
1995 में पामेला के घर से एक अलमारी चोरी हो गई थी। इस अलमारी में उनका और उनके पति टॉमी ली का सेक्स टेप भी रखा था जो 1997 में इंटरनेट पर वायरल हो गया। पामेला ने वीडियो डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी पर केस किया। इस ट्रायल के दौरान एक्ट्रेस प्रेग्नेंट थीं। वो केस का स्ट्रेस लेने के लिए तैयार नहीं थीं, ऐसे में उन्होंने इसे वापस ले लिया।
कई लोगों का मानना था कि पामेला और टॉमी ने कंपनी के साथ एग्रीमेंट करके अपना सेक्स टेप वायरल करवाया था। हालांकि पामेला ने हमेशा इस आरोप को नकारा। इस केस के चलते पामेला का बहुत मजाक बना और उनका प्रोफेशनल करियर लगभग खत्म हो गया।
अपने बेटे के साथ टॉम और पामेला। दोनों के दो बेटे हुए ब्रैंडन और डायलन।
पति पर लगाए मारपीट के आरोप
सेक्स टेप कांड के कुछ साल बाद पामेला ने टॉमी पर मारपीट का आरोप लगाया जिसके चलते उन्हें 6 महीने की जेल हो गई। 1998 में दोनों ने तलाक ले लिया। कपल को अपने दोनों बच्चों की जॉइंट कस्टडी मिली।
टॉमी से अलग होने के बाद पामेला ने 5 और शादियां कीं, पर कोई भी लंबे वक्त तक चल नहीं पाई।
घर में नहीं एक भी शीशा, खुद को टीवी पर भी नहीं देखतीं
पामेला खुद को कभी शीशे में नहीं देखती हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने पर इंसान की असली रूह झलकती है, जिसे देखने से वो डरती हैं।
पामेला के घर पर पर एक भी शीशा नहीं है। वो कभी किसी होटल में रुकती हैं तो वहां भी स्टाफ को सभी शीशे ढंकने की हिदायत देती हैं। पामेला खुद को टीवी पर देखने से भी कतराती हैं।
बिग बॉस-4 में 4 दिन रहने के ढाई करोड़ वसूले
पामेला ने 2010 में इंडियन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के चौथे सीजन में भी भाग लिया था। वो इसमें मेहमान के तौर पर 4 दिनों के लिए घर के अंदर रही थीं, जिसके लिए उन्होंने ढाई करोड़ रुपए वसूले थे।
बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के साथ पामेला।
प्लास्टिक सर्जरी के बाद बिगड़ा चेहरा
पामेला टीनएज में बेहद खूबसूरत थीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपने फेस की प्लास्टिक सर्जरी करवा ली, जिससे उनका फेस बिगड़ गया। इन दिनों वो एनिलम राइट्स के लिए काम करती हैं।
साथ ही कुछ फिल्मों और टीवी शोज में भी नजर आती हैं। 2023 में उनकी लाइफ के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री पामेला, ‘ए लव स्टोरी’ रिलीज हुई थी।
प्लास्टिक सर्जरी के बाद पामेला अब 57 साल की उम्र में ऐसी नजर आती हैं।
इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
मर्लिन मुनरो से होती थी हॉलीवुड एक्ट्रेस शैरन की तुलना:8 महीने की प्रेग्नेंसी में चाकू से 16 वार किए, फिर सिरफिरों ने जिंदा फंदे पर लटकाया
8 अगस्त 1969, लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया। गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन हासिल कर चुकीं हॉलीवुड एक्ट्रेस शैरन टेट के लिए एक खास दिन था। पूरी खबर यहां पढ़ें…