![]()
पलवल में ट्रैक्टर की टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हुआ ऑटो।
पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर बघौला फ्लाईओवर पर देर शाम एक ट्रैक्टर ने गलत दिशा से आकर ऑटो में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो सवार एक ही परिवार की दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। गदपुरी थाना पुलिस ने घायल ऑटो चालक की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चाल
.
पुलिस को दी शिकायत में फिरोजाबाद (यूपी) के नंगला कुंभ गांव निवासी अंकुल ने बताया कि वह अपने बड़े भाई गौतम, भाभी पूजा और मां लज्जा देवी के साथ फरीदाबाद जा रहा था। जब उनका ऑटो बघौला गांव के पास फ्लाईओवर पर पहुंचा, तभी सामने से एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार से गलत दिशा में आ रहा था।
गलत दिशा से आ रहा था ट्रैक्टर
अंकुल के अनुसार, ट्रैक्टर इतनी तेजी से आया कि उन्हें बचने का मौका नहीं मिला और उसने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। ट्रैक्टर के पीछे जनरेटर और भारी मशीन लदी हुई थी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
दुर्घटना में अंकुल और उनकी मां लज्जा देवी को गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने उन्हें तुरंत फरीदाबाद के बीके अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने लज्जा देवी की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें उच्च केंद्र के लिए रेफर कर दिया। लज्जा देवी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि घायल ऑटो चालक अंकुल की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।
