Palwal shopkeeper and family Neighbor attack | पलवल में दुकानदार और परिवार पर पड़ोसी ने किया हमला: हथियारों से किया वार, मारपीट कर लूटपाट का लगाया आरोप – Palwal News


घायल अवस्था में पीड़ित अस्पताल में उपचाराधीन।

हरियाणा के पलवल जिले में हसनपुर बाजार में एक दुकानदार द्वारा अपने पड़ोसी दुकानदार व उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने घायल दुकानदार की शिकायत पर दो नामजद सहित सात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रव

.

आए दिन गाली गलौज करते है आरोपी

हसनपुर थाना प्रभारी प्रकाशचंद के अनुसार हसनपुर निवासी दुकानदार कार्तिक ने दी शिकायत में कहा कि उसके बराबर में रोहित व गौरव की दुकान है और वे झगडालू व आपराधिक किस्म के व्यक्ति है। जिसके चलते आए दिन उसे व उसके परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौज करते है। आरोपी उनसे रंजिश रखते है, जिसके चलते उन्होंने अपने दुकान पर एक बोर्ड साइड में लगाया हुआ था।

4-5 हथियारों से लैस होकर आए

आरोपी गौरव व रोहित ने उसे और उसके भाई कुनाल को धमकी थी कि इस बोर्ड को हटा लो नहीं अंजाम बहुत बुरा होगा। चार नवंबर को शाम करीब सात बजे वह और उसका भाई कुनाल दुकान पर बैठे हुए थे, उसी दौरान रोहित व गौरव 4-5 अन्य को लेकर हथियारों से लैस होकर आए और उन पर हमला बोल दिया। जब मारपीट करने लगे, तो वे दुकान के अंदर के दरवाजे से अपने घर में घुस गए।

मारने की धमकी देकर फरार

आरोपियों ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। उन्हें बचाने के लिए उनकी मां मंजु रानी व दादी विमला देवी आई तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और मां के गले से सोने की चैन को लूट कर ले गए। उन्होंने जब बचाओ-बचाओ का शोर मचाया, तो अन्य लोगों के आने पर आरोपी उनकी दुकान में तोड़फोड़ कर वहां से जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

जिंदगी और मौत से जूझ रहा घायल

घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, झगड़े में घायल कुनाल फरीदाबाद निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, जबकि झगड़े में उसे (कार्तिक), उसकी मां मंजु रानी व दादी मिला देवी को उपचार के लिए होडल सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया।

विभिन्न धाराओं के तहत केस

हसनपुर पुलिस ने कार्तिक की शिकायत पर रोहित व गौरव सहित सात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *