होडल में विकास कार्य का शिलान्यास करते विधायक हरेंद्र रामरतन
पलवल की होडल नगर परिषद के वार्डों में 13 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का गुरुवार को विधायक हरेंद्र रामरतन ने नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद चेयरपर्सन, वार्ड पार्षद व नगर परिषद के अधिकारी मौजूद थे। विधायक न
.
विधायक हरेंद्र रामरतन ने गुरुवार को लगभग 13 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों व गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए जा रहे ड्रेन का शिलान्यास किया। जिनमें 36 लाख रुपए की लागत से बृज खंड वाली सड़क का निर्माण, 80 लाख की लागत से शाखा वाली गली का निर्माण, 99 लाख से बुर्जा मंदिर वाली सड़क, 1 करोड़ 98 लाख से बक्सुआ पट्टी से पुनहाना मार्ग तक सड़क, 1 करोड़ 60 लाख से जगजीराम राम चौक से बस स्टैंड तक नाले का निर्माण, 2 करोड़ 10 लाख की लागत से जगजीवन राम चौक से चिंत मंदिर तक नाली व सड़्क का निर्माण, 1 करोड़ 6 लाख से रामलीला मैदान से हसनपुर चौक तक ड्रेन का निर्माण के अलावा कई अन्य दर्जनों सडक़ व ड्रेन का नारियल फोडक़र शिलान्यास किया गया है।
इस दौरान, विधायक ने कहा कि जिन विकास कार्यों का आज शिलान्यास किया गया है। उन पर जल्दी निर्माण कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। विकास कार्यों में यदि कोई ठेकेदार घटिया सामग्री का इस्तेमाल करेगा तो उसका सैंपल दिल्ली लैब में टेस्ट कराया जाएगा और अगर कोई भी कमी पाई गई तो उक्त ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि यदि उन्हें लगे की ठेकेदार निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है तो उन्हें उनके मोबाइल फोन पर बता देना, मौके पर पहुंच कर ठेकेदार का सैंपल भरवा कर जांच के लिए स्वयं भिजवाऊंगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल के नेतृत्व में होडल विधानसभा में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी। इस मौके पर चेयरपर्सन इंद्रेश सोरोत, शीशपाल, पार्षद नीरज, पूर्व पार्षद राजू, नगर परिषद ईओ मनेंद्र, जेई राशिद खान के अलावा अन्य वार्ड पार्षद व सैकड़ो लोग मौजूद थे।