Palwal illegal weapons with 4 accused arrest update | पलवल में अवैध हथियार समेत 4 आरोपी गिरफ्तार: होडल से पलवल कोर्ट में आए थे, 10 जिंदा कारतूस किए बरामद – Palwal News

अवैध हथियार सहित गिरफ्तार चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

हरियाणा के पलवल जिले में डीटैक्टिव स्टाफ टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी में सवार होकर पलवल कोर्ट आते समय चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो देसी कट्टा व दस जिंदा कारतूस बरामद किए है। आरोपियों के खिलाफ कैंप थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुर

.

गुप्त सूचना पर पुलिस अलर्ट

डीटैक्टिव स्टाफ प्रभारी हनीश खान ने बताया कि 21 नवंबर को स्टाफ में तैनात सहायक उप निरीक्षक सिराजुद्दीन के नेतृत्व में गठित टीम गश्त पर कैंप थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-19 पर अटोहा चौक के पास फ्लाई ओवर के नीचे मौजूद थी। उसी समय मुखबिर ने गुप्त सूचना दी कि हसनपुर चौक होडल निवासी रुपेश अपने तीन साथियों के साथ होडल से गाड़ी में कोर्ट में पेशी पर आ रहा है। जिनके पास काफी मात्रा में अवैध असला है।

प्रतीकात्मक फोटो।

प्रतीकात्मक फोटो।

गाड़ी को बैरिकेड लगाकर घेरा

टीम ने अदालत परिसर के सामने सर्विस रोड़ पर खड़ी गाड़ी को बैरिकेड लगाकर घेर लिया। गाड़ी में बैठे चारों युवकों को काबू कर तलाशी ली गई तो गाड़ी चालक हसनपुर चौक होडल निवासी रोहित से एक कारतूस से लोडेड देसी कट्टा व परिचालक सीट पर बैठे रुपेश कुमार से एक कारतूस से लोडेड देसी कट्टा मिला। इसके अलावा पिछली सीट पर बैठे रामलीला मैदान होडल निवासी देवेश व नजदीक प्रधान वाटिका होडल निवासी सन्न से अलग-अलग 4-4 कारतूस मिले।

आर्म्स एक्ट के तहत केस

चारों से हथियार रखने बारे लाईसेंस वा परमिट मांगा, तो पेश नहीं कर सके। पुलिस टीम ने गाड़ी व उसमें सवार चारों युवकों को हिरासत में लेकर कैंप थाने पहुंचा दिया। कैंप थाना पुलिस ने चारों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *