पलवल जिले के हथीन उपमंडल स्थित मनकाकी गांव में एक ही रात में चोरी की कई वारदातें सामने आई हैं। तीन सितंबर की रात करीब डेढ़ बजे चोर ने छह घरों को निशाना बनाया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना करते हुए शिकायत के आधार पर केस द
.
इन लोगों के घर से चुराया सामान
जानकारी के अनुसार सद्दाम हुसैन के घर से एक मोबाइल फोन चोरी हुआ। आकिब के घर से एक मोबाइल फोन और 25 हजार रुपए नकद चोरी किए गए। अख्तरी पत्नी अशरफ के घर से मोबाइल फोन गायब हुआ। इसराइल और सलीम के घरों से भी मोबाइल फोन चुराए गए। मोहम्मद कैफ के घर से चोर ने उनके मामा जहीर खान का मोबाइल फोन और लगभग 22 हजार रुपए की एक घड़ी चोरी कर ली।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
हथीन थाना प्रभारी हरी किशन ने बताया कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई। फुटेज में मलाई गांव का वकील नामक युवक चोरी करते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई है। पुलिस जल्द ही चोरी किए गए मोबाइल फोन और नकदी को बरामद करने का प्रयास करेगी।