Palwal cyber crime | Telegram task fraud | Online investment scam | part-time job fraud |Update News | पलवल में ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार: टास्क पूरा करने के नाम पर 38 हजार ठगे, टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर दिया लालच – Palwal News


पुलिस की गिरफ्त में तीनों साइबर ठग।

पलवल साइबर क्राइम पुलिस ने टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर मुनाफे के लालच दिया।

.

साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता चिराग से टेलीग्राम ग्रुप के जरिए 38 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। मामले की जांच में पीएसआई मोहित ने पंचकुला के रहने वाले रुद्रा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में रुद्रा ने बताया कि वह ठगी के पैसे चंडीगढ़ में ओमप्रकाश और परमजीत सिंह को देता था।

तीनों आरोपियों से ये सामान बरामद

पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। रुद्रा प्रताप सिंह से 20 हजार रुपए और एक वीवो मोबाइल बरामद हुआ। परमजीत सिंह से 50 हजार रुपए और सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल मिला। ओमप्रकाश से 6 हजार रुपए बरामद किए गए।

पुलिस ने लोगों को किया सतर्क

एसपी चंद्र मोहन ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि पार्ट टाइम जॉब में पैसे कमाने के नाम पर यदि कोई इन्वेस्टमेंट की बात करे तो सावधान रहें। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

एसपी ने कहा कि टास्क या इन्वेस्टमेंट फ्रॉड से बचाव के लिए पुलिस की साइबर एडवाइजरी का पालन करें। किसी भी अनजान कॉल या ऑनलाइन स्कीम से सतर्क रहें। जागरूक बने सुरक्षित रहें। कोई भी साइबर अपराध होने पर तुरंत 1930, 112 पर कॉल करके साइबर अपराध की शिकायत करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *